CG की बड़ी ख़बरें : बिलासपुर दौरे पर रहेंगे सीएम साय, मंत्रिपरिषद की अहम बैठक 

cg news today
X
CG की बड़ी ख़बरें
सीएम विष्णुदेव साय बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। जहां पर वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक होगी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

गुरुवार की बड़ी ख़बरें

सीएम साय का बिलासपुर दौरा : सीएम साय कुशाभाऊ ठाकरे बीजेपी कार्यालय में बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे बिलासपुर दौरे पर जाएंगे। जहां पर सिंधी समाज के चालीसा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। चालीसा महोत्सव चकरभाठा के अमरधाम आश्रम में चल रहा है।

मंत्रिपरिषद की अहम बैठक : डिप्टी सीएम विजय शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक होगी। बैठक में कई जिलों से प्राप्त विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों की समीक्षा होगी। इससे पहले खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल के अध्यक्षता में पहली बैठक में धान खरीदी पर चर्चा होगी। इस दौरान बैठक में कुल 6 मंत्री शामिल होंगे। धान खरीदी पर तारीख आगे बढ़ने पर चर्चा हो सकती है। दूसरी बड़ी अहम बैठक में पॉलिटिकल FIR पर चर्चा होगी। बैठक में कुल चार मंत्री शामिल होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story