CG की बड़ी ख़बरें : सीएम साय का बालोद दौरा, अगले दो दिनों में फिर बढ़ेगी ठंड, HMPV वायरस को लेकर अलर्ट

cg news today
X
CG की बड़ी ख़बरें
सीएम विष्णु देव साय धमतरी और बालोद जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे अगले दो दिनों में पारा तीन से चार डिग्री तक गिरने से  फिर से ठंड बढ़ेगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

बुधवार की बड़ी ख़बरें

सीएम साय का बालोद दौरा : सीएम विष्णु देव साय धमतरी और बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां पर वे दोनों जिलों में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम साय 12 बजे बालोद में भाजपा कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। साथ ही विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद धमतरी में स्वामित्व कार्ड वितरण एवं फिर रही सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही इस दौरान विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

अगले दो दिनों में गिरेगा पारा : छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में पारा तीन से चार डिग्री तक गिर सकता है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही फिर से ठंड बढ़ेगी। प्रदेश के उत्तरी इलाके में शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है। साथ ही रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी।

HMPV वायरस को लेकर अलर्ट : HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गई है। वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक की गई। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आम जनता को भी जागरूक करने के भी निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story