CG की बड़ी खबरें : एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जले, मुंडन कराकर लगाई गुहार, नगरीय निकाय में बैलट पेपर से मतदान

chhattisgarh news in hindi, raipur, chhattisgarh, छत्तीसगढ़ न्यूज
X
आज की बड़ी खबरें
राजनांदगांव जिले में पति-पत्नी और बच्ची का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। छत्तीसगढ़ में बीएड सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

शुक्रवार की बड़ी खबरें

एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जले

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पति-पत्नी और बच्ची का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। भंवरमरा गांव में शुक्रवार सुबह एक परिवार के तीन लोगों की उनके ही घर में जलकर संदिग्ध तरीके से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल तीनों की मौत कैसे हुई इसका कुछ पता नहीं चल सका है। पढ़िए पूरी खबर...

शिक्षकों ने मुंडन कराकर लगाई गुहार

छत्तीसगढ़ में बीएड सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। पिछले एक हफ्ते से बीएड सहायक शिक्षक तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांगे अब तक पूरी नहीं की गई है। वहीं आज महिला-पुरुष शिक्षक सामूहिक रूप से मुंडन प्रदर्शन कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

नगरीय निकाय चुनाव में बैलट पेपर से होगा मतदान

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव बैलट पेपर से होगा। आगामी चुनाव के लिए 7 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है। चुनाव बोर्ड एग्जाम से पहले होंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि, EVM मशीन की तैयारी में समय लग रहा था। बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story