CG की बड़ी खबरें : भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद, कांग्रेसियों की पुलिस के साथ झड़प, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में मवेशियों को बचाया

chhattisgarh news in hindi, raipur, chhattisgarh, छत्तीसगढ़ न्यूज
X
आज की बड़ी खबरें
बीजापुर जिले में जवानों ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया है। छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस अपने दिगज्ज नेताओं की मौजूदगी में सीएम हाउस का घेराव करने जा रही है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

सोमवार की बड़ी खबरें

भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया है। नक्सलियों ने कोमटपल्ली जंगल-पहाड़ में बड़े चट्टानों के बीच हथियार और अन्य सामान छुपा कर रखा था। जिसे सर्चिंग के दौरान जवानों की संयुक्त टीम ने बरामद किया है। पढ़िए पूरी खबर...

CM हाउस घेरने निकले कांग्रेसियों की पुलिस के साथ झड़प

छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस अपने दिगज्ज नेताओं की मौजूदगी में सीएम हाउस का घेराव करने जा रही है। जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज प्रदर्शन में और पूर्व सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए। वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब दिल्ली से राजधानी रायपुर पहुंचे। प्रदेशभर से हजारों की संख्या में युवा कांग्रेसी सभा के बाद CM हाउस घेरने निकले हैं। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दो बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ गए। जहां पुलिस के साथ उनकी जमकर झूमाझटकी जारी है। कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया। पढ़िए पूरी खबर...

पुलिस ने फिल्मी अंदाज में मवेशियों को बचाया

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में मवेशी तस्करों का पीछा किया। मवेशी तस्कर ट्रक में मवेशियों को भरकर झारखंड के कत्लखाना लेकर जा रहे थे। रेस्क्यू के दौरान ट्रक में आग लग गई और दम घुटने से 6 मवेशियों की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने 14 मवेशियों को ट्रक से सुरक्षित बाहर निकाला और 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story