CG की बड़ी खबरें : लोहारीडीह में दहशत का माहौल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल जाएंगे रेंगाखार, नदी में बह गए चाचा-भतीजा

cg latest news
X
आज की बड़ी खबरें
कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। जिले में हुई घटना के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल रेंगाखार जाएंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

सोमवार की बड़ी खबरें

लोहारीडीह में दहशत का माहौल

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। गांव के अधिकांश घरों में ताले लटके हुए हैं। लोग या तो फरार हैं या फिर पुलिस की हिरासत में हैं। वहीं फरार ग्रामीणों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पढ़िए पूरी खबर...

पूर्व सीएम भूपेश बघेल जाएंगे रेंगाखार

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुई घटना के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल रेंगाखार जाएंगे। वहीं जादू- टोना के शक में महज एक हप्ते में 9 लोगों की हत्या पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है। पढ़िए पूरी खबर...

नदी में बह गए चाचा-भतीजा

प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। ये उफनती नदियां लोगों के लिए मुसीबता का सबब बनी हुई हैं। ताजा मामला बलरामपुर जिले के सासू नदी का है। घर वापसी के दौरान चाचा-भतीजा नदी के तेज बहाव में बह गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुट गई है। यह घटना पस्ता थाना क्षेत्र की है। पढ़िए पूरी खबर...

दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई वन्दे भारत ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई। पीएम मोदी ने वर्चुअली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। स्कूली छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड, रेलवे कर्मचारी, आंध्रा एसोसिएशन के नागरिक वंदे भारत ट्रेन में सवार हैं। लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल और विधायक गण भी मौजूद हैं। पढ़िए पूरी खबर...

राइडर्स मीट पहली बार छत्तीसगढ़ में

प्रदेश में पहली बार छत्तीसगढ़ राइडर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। यह 22 सितंबर रविवार को 36 राइडिंग क्लब के द्वारा आयोजित किया जाएगा। इसमें करीब 350 से ज्यादा राइडर्स हिस्सा लेंगे और 1000 हजार से ज्यादा लोग शामिल रहेंगे। पढ़िए पूरी खबर...

पद्मश्री अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी गीतों से बांधा सुरों का शमा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चल रहे 10 दिवसीय चक्रधर समारोह के 9वें दिन पद्मश्री अनुज शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस प्रतिष्ठित समारोह में 9 साल बाद भाग लेने पहुंचे अनुज शर्मा ने मंच की तारीफ करते हुए कहा कि, यह ऐसा मंच है जिसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकार अपने करियर की उपलब्धियों में गिनते हैं। पढ़िए पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story