CG की बड़ी खबरें : कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में हादसा, डॉक्टर से 90 लाख की ठगी, बस्तर में जल्द शुरू होगा मल्टी सुपरस्पेशलिस्टी हॉस्पिटल 

cg latest news
X
आज की बड़ी खबरें
कुदरगढ़ी एल्युमिना बॉक्साइट फैक्ट्री में 3 टन क्षमता वाला कोयले का बंकर अचानक नीचे गिर गया। जालसाजों के झांसे में आकर एक डॉक्टर अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी गंवा बैठा। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

रविवार की बड़ी खबरें

कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में हादसा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर क्षेत्र के ग्राम शिलसिला में स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिना बॉक्साइट फैक्ट्री में 3 टन क्षमता वाला कोयले का बंकर अचानक नीचे गिर गया। बंकर की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कई लोगों के दबे होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

डॉक्टर से 90 लाख की ठगी
खम्हारडीह थाना क्षेत्र में जालसाजों के झांसे में आकर एक डॉक्टर अपनी जिंदगी भर की जमा पूंजी गंवा बैठा। ठगी का शिकार डॉक्टर जालसाजों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचा है। जालसजों ने डॉक्टर के साथ एक साल के भीतर 90 लाख रुपए ठगी की घटना को अंजाम दिया है। पढ़िए पूरी खबर...

NH 30 पर भीषण सड़क हादसा
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नेशनल हाइवे 30 पर ट्रक और कार में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के पीछे चल रही स्कूटी भी चपेट में आ गई। इस हादसे में कार सवार रायपुर निवासी विजय चौतवानी की मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो महिलाएं और दो बच्चे भी घायल हो गए। स्कूटी में सवार तीन लोगों को भी चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। पढ़िए पूरी खबर...

बस्तर में जल्द शुरू होगा मल्टी सुपरस्पेशलिस्टी हॉस्पिटल

बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए और स्वास्थ्य को लेकर विभाग में कसावट लाने के लिए पिछले दिनों प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल बस्तर दौरे पर रहे। सबसे पहले उन्होंने मेडिकल कॉलेज और महारानी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सहित प्रशासनिक अफसरों की बैठक ली और 3 महीने के भीतर ही मल्टी सुपरस्पेशलिस्टी हॉस्पिटल शुरू करने का आदेश दिया है। वंही इस प्रोजेक्ट के लिए 10 करोड़ रुपए भी स्वीकृत की है। पढ़िए पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story