CG की बड़ी खबरें : भगवान ऐसी मुसीबत में किसी को ना फंसाए, जीजा-साले ने चुराए 12 लाख के सिगरेट, मेडिकल कॉलेज में हंगामा

cg latest news
X
आज की बड़ी खबरें
कांकेर के श्रीराम एजेंसी से 12 लाख के सिरगेट चोरी करने वाले आरोपी और उसके साले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक युवक ने जमकर हंगामा मचाया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

शनिवार की बड़ी खबरें

भगवान ऐसी मुसीबत में किसी को ना फंसाए

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले के अमरपुर गांव में जब एक महिला अपने ही घर के टॉयलेट गई तो उसके होश उड़ गए। उसे टॉयलेट के अंदर एक बड़ा कोबरा सांप फन फैलाए बैठा हुआ दिखा। मामला अमरपुर गांव के रहने वाले लल्लू गुप्ता के घर की है। घर की एक महिला अपने घर के शौचालय में गई हुई थी। पढ़िए पूरी खबर...

जीजा-साले ने चुराए 12 लाख के सिगरेट

कांकेर जिले से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। कांकेर के श्री राम एजेंसी से 12 लाख के सिरगेट चोरी करने वाले आरोपी और उसके साले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से चोरी की सिगरेट बेचकर खरीदे गया सामान जब्त किया गया है। वहीं इस मामले में एक और आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर...

हेमा मालिनी पहुंचीं रायगढ़

सुप्रसिद्ध सिने तारिका, नर्तकी और मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी शनिवार की शाम चक्रधर समारोह में नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देने वाली हैं। समारोह में शामिल होने के लिए रायगढ़ पहुंची हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि, ओटीटी प्लेटफार्म पर वास्तविकता के नाम अश्लीलता परोसी जा रही है, इस पर लगाम लगाने की जरूरत है। पढ़िए पूरी खबर...

मेडिकल कॉलेज में हंगामा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक युवक ने जमकर हंगामा मचाया। युवक ने तीसरी मंजिल से कूदने की कोशिश की इस दौरान वह एसी के टनल से जा टकराया। इसके बाद वह बिल्डिंग का शीशा तोड़कर छत से कूदने की कोशिश की। जब आसपास के सुरक्षा गार्ड्स की नजर युवक पर पड़ी जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद युवक को काबू में कर नीचे उतारा गया। पढ़िए पूरी खबर...

साइको सीरियल किलर गिरफ्तार

बलौदाबाज़ार जिले में महिलाओं की हत्या करने वाले आरोपी साइको सीरियल किलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सीरियल किलर गूंगा है, जिसे पुलिस के लैंग्वेज एक्सपर्ट ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा है। आरोपी ने चार साल पहले दो महिलाओं की हत्या कर दी थी। पढ़िए पूरी खबर...

स्वाइन फ्लू से बिलासपुर में एक और मौत

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार जारी है। स्वाइन फ्लू से एक और मौत हो गई है। 68 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल राज्य में 43 एक्टिव केस हैं और 101 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story