CG की बड़ी खबरें : छत्तीसगढ़ में एक और नशेड़ी शिक्षक, एक ही रात दो मंदिरों से दान पेटी पार, शिक्षक मांगने पर मिली फटकार

cg latest news
X
आज की बड़ी खबरें
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। बीजेपी का जिला स्तरीय सदस्यता अभियान आज से शुरू हो गया है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज प्रेसवार्ता करेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

बुधवार की बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ में एक और नशेड़ी शिक्षक

शिक्षक दिवस से पहले ही रायगढ़ जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां पर प्रधान पाठक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे और छात्रों की बेदम पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा मचाया। यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के नेवार गांव की प्राथमिक शाला का है। पढ़िए पूरी खबर...

एक ही रात दो मंदिरों में चोरी

छत्तीसगढ़ के राजिम के तीर्थ स्थलों में कल देर रात को चोरों ने धावा बोल दिया। त्रिवेणी संगम स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर में चोरी की घटना के बाद घटारानी के मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने घटारानी मंदिर में दानपेटी से पैसे निकालकर चोरों ने दानपेटी को जंगल में फेंक दिया है। चोरी की यह पूरी घटना मंदिर के सीसीटीवी में कैद हो गई है। पढ़िए पूरी खबर...

शिकायत सुनकर डीईओ ने छात्राओं को फटकारा

राजनादगांव जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षक न होने के कारण बच्चे स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पाते। जब कुछ छात्राएं कलेक्टर जन चौपाल में डीईओ के सामने अपनी इस समस्या को लेकर गईं तो डीईओ ने बच्ची को बुरी तरह से फटकार कर भगा दिया। डीईओ की डांट के बाद कक्षा 12वीं की छात्राएं रोती हुईं कलेक्टोरेट से बाहर निकलीं। पढ़िए पूरी खबर...

अनूठे फरमान से बस्तर में सनसनी

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य बस्तर में कुछ लोगों ने आदिवासियों को गणेश पर्व नहीं मनाने का फरमान जारी किया है। उन्होंने ग्रामीणों को धमकी दी है कि, अगर कोई गणेश बैठाता है तो उस पर 10 हजार 51 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस फरमान के बाद अब ग्रामीणों में भय व्याप्त है। इसकी जानकारी होने के बाद सांसद महेश कश्यप ने कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है। पढ़िए पूरी खबर...

केशकाल घाटी में पलटा ट्रेलर
छत्तीसगढ़ के फरसगांव विकासखंड के NH 30 केशकाल घाटी में हादसों का दौर जारी है। जहां बुधवार को एक विशाल काय ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और आवागमन बाधित हो गया है। ट्रेलर में लोहे से बना फेब्रिकेशन सामान लोड है। ट्रेलर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था। इस रास्ते से आने वाले सभी 16 चक्के से अधिक बड़े वाहनों को दादरगड़ में रोक दिया गया है। पुलिस मौके पर तैनात है और वन वे कर वाहनों को धीरे- धीरे निकालने का सिलसिला जारी है। पढ़िए पूरी खबर...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story