तीन नाबालिग फरार : फिर उजागर हुई बाल संप्रेक्षण गृह की अव्यवस्था, तलाश में जुटी पुलिस

Three juvenile delinquents, absconded, child protection home, Ambikapur News, chhattisgarh news 
X
बाल संप्रेक्षण गृह अंबिकापुर
अंबिकापुर जिले के बाल संप्रेक्षण गृह से तीन नाबालिग फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। 

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के बाल संप्रेक्षण गृह से तीन नाबालिग फरार हो गए। तीनों सूरजपुर और अंबिकापुर के बताए जा रहे हैं। गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज हुई जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

रायपुर से भी फरार हुए थे 7 अपचारी बालक

वहीं 1 फरवरी 2025 को राजधानी रायपुर के बाल संप्रेक्षण गृह से 7 अपचारी बालक फरार हुए थे। बाद में पुलिस ने एक को पकड़ लिया था। फरार होने वाले अपचारी बालकों पर हत्या और बलात्कार का केस दर्ज है। एक माह पहले भी यहां से 6 अपचारी बालक फरार हो गए थे।

संप्रेक्षण गृहों की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही

उल्लेखनीय है कि, इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी प्रदेश के बाल संप्रेक्षण गृहों में सुरक्षा का अभाव है। प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं है। इसी का फायदा उठाकर अपचारी बालक लगातार फरार हो रहे हैं जो आगे चलकर बड़ी मुसीबत का सबब बन सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story