बदमाशों के हौसले बुलंद : पेट्रोल पंप में पिता - पुत्र से मारपीट, नकदी रुपए लेकर फरार

petrol pump in raipur
X
पेट्रोल पंप में पिता -पुत्र से मारपीट
बदमाशों के हौसले बुलंद इस कद्र बुलंद हो गए है कि, खुलेआम लोगों से लूटपाट कर मारपीट कर रहें हैं। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि, वे अब खुलेआम लोगों से लूटपाट कर मारपीट कर रहें हैं। ऐसा ही घटना ही देवपुरी के पास स्थित पेट्रोल पंप से आया है जहां 4- 5 बदमाशों ने मिलकर पिता पुत्र के साथ मारपीट कर नकदी रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को रात करीब 8 बजे शिवम द्विवेदी ने अपने पिता बुद्धसेन द्विवेदी के साथ नौकरी की बातचीत करने के लिए भाटिया पेट्रोल पंप गया हुआ था। दोनों पेट्रोल पंप के बाहर सड़क के किनारे बैठे हुए थे। इसी दौरान 4-5 बदमाश आए और उसने बहसबाजी कर मोबाइल फोन और नकदी रुपए लूटकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद दोनों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी चेक की। जिसमें आप देख सकते है कि, 4-5 बदमाश पैदल चलते चल रहे थे। तभी अचानाक पेट्रोल पंप के पास बैठे पिता -पुत्र का मोबाइल फोन और नकदी रुपए लूटकर उनसे मारपीट करने लगे। इस दौरान कई लोग गाड़ियों में पेट्रोल डलवा रहे थे, हालांकि पथराव में और किसी को चोट नहीं आई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story