सस्पेंड पटवारी ने साले को जान से मारा : एक महीने से पत्नी और बच्चे के साथ ससुराल में रह रहा था, आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित ग्राम भैंसाखार में अपने साले को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। निलंबित पटवारी ने साले की हत्या की है। एक्स पटवारी करीब एक महीने से पत्नी और बच्चे के साथ ससुराल में रह रहा था। इसी बीच उसने अपने साले को जान से मार दिया है। यह पूरा मामला सीतापुर थाने का बताया जा रहा है।
बता दें, आरोपी निलंबित पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की बाद से परिजन काफी परेशान है। हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि, किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी। लेकिन यह बात इतनी बड़ी नहीं थी कि, किसी की जान ले ली जाए।
पटवारी को निलंबित क्यों किया गया था
आरोपी मनोज मध्यप्रदेश के जबलपुर में पटवारी के पोस्ट पर पदस्थ था। लेकिन सस्पेंड होने के बाद सरगुजा में परिवार के साथ ससुराल में रह रहा था। उसे ड्यूटी के वक्त शराब पीने की वजह से निलंबित किया गया था।
302 के तहत मामला दर्ज
सस्पेंड पटवारी के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं परिजनों का इस मामले में कहना है कि, उसने शराब तो छोड़ दी थी। लेकिन गलत व्यवहार करता था।
