घायल बैल की सर्जरी: मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन 1962 की टीम ने किया सफलतापूर्वक इलाज

बतौली में संचालित मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन 1962 की टीम द्वारा घायल बैल का सर्जरी सफलता पूर्वक किया गया। मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट के त्वरित उपचार से लोग काफी खुश है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-06 19:50:00 IST
घायल बैल का सर्जरी सफलता पूर्वक किया गया

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली में मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट के द्वारा घायल बैल की सर्जरी सफलतापूर्वक किया गया। बैल को राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सेदम में वाहन से जोरदार ठोकर लग गई थी। इलाज के बाद बैल की स्थिति में अभी सुधार है और क्षेत्र में 1962 वाहन के कार्य से ग्रामीणजन भी संतुष्ट नजर आ रहे है।

उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ पशुधन विकास विभाग द्वारा संचालित 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट ग्रामीण क्षेत्र में वरदान साबित हो रहा है। जिससे घर पहुंच पशुओं का उपचार होने से ग्रामीण जन भी राहत में है। 

जानें क्या था पूरा मामला

कुछ दिनों पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सेदम मुख्य सड़क में वाहन की ठोकर से सेदम निवासी दिनेश साहू पिता मतंग साहू का बैल बुरी तरह से घायल हो गया था। बैल के सामने पैर का खूर पूरी तरह उखड़ कर जख्मी हो गया था। जिसे मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट बतौली राहुल शर्मा और टीम द्वारा घायल बैल का सफलतापूर्वक सर्जरी कर दिया गया। जहां अब बैल की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है, जिससे मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट का ग्रामीण क्षेत्रों में  प्रशंसा किया जा रहा है। वर्तमान में मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट द्वारा गांवों में घूमकर खुरा चपका का टीकाकरण किया जा रहा है।

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति