अवैध खनन पर एक्शन : प्रशासन ने मारा छापा, मौके से एक जेसीबी जब्त 

JCB involved in illegal mining seized
X
अवैध खनन कर रही जेसीबी जब्त
सूरजपुर में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध प्रशासन की छापामार कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी कार्यवाही के तहत प्रशासन ने छापा मारते हुए अवैध रूप से रेत खनन कर रहे एक जेसीबी को जब्त किया है।

अनिल उपाध्याय- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध प्रशासन की छापामार कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी कार्यवाही के तहत प्रशासन ने छापा मारते हुए अवैध रूप से रेत खनन कर रहे एक जेसीबी को जब्त किया है। मुखबिर की सूचना पर प्रशासन ने उक्त कार्यवाही की है। रेत के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध प्रशासन द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि, ग्राम काराबेल के महादेव नदी में जेसीबी मशीन से रेत का अवैध खनन किया जा रहा था। स्थानीय लोगों के द्वारा जेसीबी मशीन के मदद से अवैध रेत खनन कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। मुखबिर की सूचना के बाद छापामार कार्यवाही करते हुए राजस्व अधिकारियों ने मौके पर दबिश दी। दबिश के दौरान अधिकारियों ने रेत का अवैध रूप से खनन कर रहे जेसीबी मशीन को मौके से जब्त कर लिया गया। जिसे जब्ती के बाद थाने के हवाले कर दिया गया।

रेत कारोबारियों में फैली दहशत

रेत के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध प्रशासन की लगातार कार्यवाही से रेत कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस कार्यवाही में प्रभारी तहसीलदार आर एस पैंकरा नायब तहसीलदार राजापुर सर्वेश पटेल पटवारी नरेंद्र यादव मनोज सिंह शामिल थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story