दुकान में ही मिलावट का खेल : आबकारी की टीम पहुंची तो पकड़े गए चार कर्मचारी, रैपर, खाली बोतल और ढक्कन बरामद

All four accused are in police custody
X
पुलिस की गिरफ्त में चारों में आरोपी
सूरजपुर में आबकारी की टीम अंग्रेजी शराब दुकान में मिलावटी शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। शुक्रवार को सरगुजा आबकारी की उड़नदस्ता टीम ने प्रतापपुर अंग्रेजी शराब दुकान में अचानक दबिश दी। 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में आबकारी की टीम अंग्रेजी शराब दुकान में मिलावटी शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। शुक्रवार को सरगुजा आबकारी की उड़नदस्ता टीम ने प्रतापपुर अंग्रेजी शराब दुकान में अचानक दबिश दी। जहां टीम ने 53 लीटर मिलावटी शराब जब्त किया है।

कुछ ही दूरी पर एक निजी मकान में रखे हजारों की संख्या में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब के रैपर, खाली बोतल और ढक्कन भी बरामद किया गया है। आबकारी की टीम ने शराब मिलावट करते दुकान के सुपरवाइजर, सेल्समैन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग को लंबे समय से शराब दुकानों से मिलावटी शराब की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद आबकारी की उड़नदस्ता टीम ने छापा मारा और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है।

उठ रहे कई सवाल

आबकारी की इस कार्यवाही ने सूरजपुर जिला आबकारी विभाग के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। जिले में इस प्रकार की धांधली चल रही है और जिला के अधिकारियों को सूचना नहीं है। यह अपने आप में बड़े सवाल खड़े करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story