अंधविश्वास ने ली युवक की जान : भूत-प्रेत भगाने के चक्कर में परिजनों ने जमकर पीटा, सभी आरोपी गिरफ्तार

Superstition, Family members beat young man, died, accused arrested, Bilaspur news, chhattisgarh news
X
गिरफ्तार आरोपी
बिलासपुर जिले में एक बार फिर अंधविश्वास ने एक युवक की जान ले ली। भूत-प्रेत भगाने के चक्कर में परिजनों ने युवक को बांस की छड़ी और कोर्रा से जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। 

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बार फिर अंधविश्वास ने एक युवक की जान ले ली। दरअसल भूत-प्रेत भगाने के चक्कर में परिजनों ने युवक को बांस की छड़ी और कोर्रा से जमकर पीटा। इस दौरान युवक तड़पता रहा और चीखता रहा लेकिन अंधविश्वास में डूबे परिजनों का जी नहीं पसीजा और युवक की मौत हो गई। यह पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के देवगांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक अंधविश्वासी परिवार ने भूत-प्रेत के शक में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिता, भाइयों और चार अन्य लोगों ने झाड़-फूंक के नाम पर बांस की छड़ी और कोर्रा से युवक की बेदम पिटाई की। युवक तड़पता रहा, चीखता रहा लेकिन वे नहीं रूके। इस वजह से उसकी जान चली गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story