खबर का असर : छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला शिक्षक बर्खास्त, खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर ने लिया संज्ञान 

teacher dismissed
X
छात्रा को अश्लील मैसेज करने वाला टीचर बर्खास्त
बिलासपुर में हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। छात्रा को अश्लील मैसेज करने वाली खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। 

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। यहां के एक शिक्षक ने छात्रा की अश्लील मैसेज भेजा था। जिसके बाद हरिभूमि ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था। वहीं अब इस मामले में संज्ञान लेते हुए छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक कमलेश साहू बर्खास्त कर दिया गया है।

दरअसल, हरिभूमि डॉट कॉम में खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले में संज्ञान लिया। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जॉइंट डायरेक्टर ने बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है। आरोपी शिक्षक बिल्हा ब्लॉक के गोंदईया मिडिल स्कूल में पदस्थ था। डर्टी टीचर पहले भी छात्राओं से अनुचित व्यवहार की शिकायत पर जेल जा चुका है।

haribhoomi news
हरिभूमि डॉट कॉम ने खबर को प्रमुखता से की थी प्रकाशित

इसे भी पढ़ें...CGPSC प्रीलिम्स एग्जाम रविवार को : सभी जिलों में बनाए गए हैं सेंटर

पहले भी जा चुका है जेल

मंगला पासीद स्कूल में 6वीं और 8वीं की छात्राओं ने पुलिस से शिकायत की थी। जांच के बाद पहले भी पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है। दोबारा अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आने के बाद परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। आरोपी शिक्षक को अदालत ने सबूतों के अभाव में दोषमुक्त किया था। इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जिसके बाद से ही लगातार इस तरह की खबर मिल रही थीं।

परिजनों ने की थी सख्त कार्रवाई की मांग

पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बीईओ से मामला की शिकायत दर्ज कर ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। बिल्हा के शिक्षक कमलेश साहू पर 8वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा था। परिजनों ने छात्रा के फ़ोन को चेक किया तो उसमें आपत्तिजनक मैसेज मिले। जिसके बाद उन्होंने मामले की पुलिस में शिकायत की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story