प्रदेश कार्यसमिति की बैठक : खट्टर, शिवप्रकाश आज आएंगे, भाजपा कार्यसमिति की बैठक कल 

Union Minister Manohar Lal Khattar, National Co-Organization General Secretary Shivprakash, State In
X
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश , प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस बार नगरीय निकाय चुनाव में जहां एक तरफ महापौर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष कराने की तैयारी है। 

रायपुर। राजधानी रायपुर में 10 जुलाई को होने वाली भाजपा की बड़ी कार्यसमिति में शामिल होने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार रात 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसी के साथ राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी रात 9 बजे यहां पहुंचे जाएंगे। प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन बुधवार सुबह आएंगे। प्रदेशभर के मंडलों के अध्यक्ष, जिलों के पदाधिकारी, पंचायतों के अध्यक्षों समेत दूरदराज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में रात तक रायपुर पहुंच जाएंगे। करीब एक हजार लोगों के रहने के लिए अलग-अलग होटलों में व्यवस्था की गई है।

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस बार नगरीय निकाय चुनाव में जहां एक तरफ महापौर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष कराने की तैयारी है, वहीं नगरीय निकाय के साथ ही पंचायत चुनाव भी कराने की तैयारी है। इसको लेकर बड़ा फैसला होना है। यही वजह है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रही भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति को बड़े स्तर पर किया जा रहा है। इसमें पहली बार सभी 405 मंडलों के अध्यक्षों को बुलाया गया है। इसी के साथ नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष भी बुलाए गए हैं। सभी जिलों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

रखा जाएगा राजनीतिक प्रस्ताव

एक बड़ा राजनीतिक प्रस्ताव विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर भी रखा जाएगा। इसमें जहां नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्ताव रखा जाएगा, वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान को लेकर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का भी राजनीतिक प्रस्ताव में उल्लेख होगा।

सबकी लेंगे राय

10 जुलाई को राजधानी में होने वाली प्रदेश की कार्यसमिति में नगरीय निकायों से लेकर पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों को इसलिए बुलाया गया है, ताकि एक बार उनकी राय भी ली जा सके। इसके बाद नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी और सभी को अभी से जुटने के लिए कहा जाएगा। इसके अलावा भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए राज्यों में संगठन की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होनी है। यह मंडल स्तर से होगी। ऐसे में कार्यसमिति में मंडल अध्यक्षों को बुलाया गया है। मंडल स्तर से चुनाव की प्रक्रिया कब से प्रारंभ होगी, इसको लेकर भी फैसला होगा। साथ ही संगठन के आने वाले समय में क्या- क्या कार्यक्रम होंगे, उस पर फैसला किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story