राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा : बेलबहरा के छात्र कमलेश कुमार ने योग अंडर-17 में प्राप्त किया तीसरा स्थान

State Level Sports Competition
X
राज्य स्तरीय क्रीड़ा स्पर्धा में कमलेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
मनेन्द्रगढ़ के कमलेश कुमार ने राज्य स्तरीय 24वीं क्रीड़ा प्रतियोगिता में योग में अंडर 17 कलात्मक इवेंट में राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

रामचरित द्विवेदी- मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले के कमलेश कुमार ने राज्य स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने 24वीं शालेय राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया था। जिसमें कमलेश कुमार ने जोन योग में अंडर 17 सरगुजा से कलात्मक इवेंट में भाग लिया एवं राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

दरअसल लोक शिक्षण संचालनालय ने 24वीं शालेय राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 10 सितंबर को दुर्ग- भिलाई में किया था। जिसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा के 9वीं कक्षा के छात्र कमलेश कुमार पिता जय लाल ने स्कूल खेल 2024-25 जोन योग में अंडर 17 सरगुजा से कलात्मक इवेंट में भाग लिया और राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आयोजन समिति ने कमलेश कुमार को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया है।

इसे भी पढ़ें...गायों की मौत पर बवाल : टांडा में मृत मिलीं कई गायें

विद्यालय में खुशी की लहर

संस्था के प्राचार्य बलराज पाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल से आने वाले छात्रों में कूट-कूट कर प्रतिभा भरी हुई है। बस उनको निखारने के लिए नजरिये की आवश्यकता है। कमलेश कुमार पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी कुशल है। मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को योगाचार्य विवेक कुमार तिवारी योग सिखाते है। उन्होंने बताया की छात्रों को पूर्ण चक्रासन, पूर्ण धनु आसान, गर्वासन, वृक्षासन, ताड़ासन आदि सिखाया जाता है। जिसमें छात्र और छात्राएं रुचि पूर्वक योग आसन सीखते हैं। सभी शिक्षकों ने कमलेश कुमार की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story