श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक : फ्लाइट 3 घंटे लेट, 20 हजार अतिरिक्त खर्च कर लेनी पड़ी दूसरी टिकट, मुनाफाखोरी का लगाया आरोप 

Srinagar Airport-Stranded Tourists
X
श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे चिरमिरी के पर्यटक
श्रीनगर में फंसे हुए चिरमिरी के 11 पर्यटक अपनी घर वापसी को लेकर चिंतित है। उन्होंने विडियो जारी कर सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिलने का आरोप लगाया है।

रविकांत सिंह राजपूत- मनेंद्रगढ़। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के चिरमिरी के 11 पर्यटक श्रीनगर में फंसे हैं। सभी लोग अब घर वापसी के लिए परेशान हैं। पूर्व पार्षद शिवांश जैन ने श्रीनगर एयरपोर्ट से लाइव वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि, स्पाइस जेट की श्रीनगर से जम्मू की फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे की थी। लेकिन फ्लाइट 3 घंटे देरी से चल रही है। जिसकी वजह से उन्हें 20 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च कर दूसरी टिकट लेनी पड़ी।

पूर्व पार्षद शिवांश जैन ने बताया कि, श्रीनगर से जम्मू की फ्लाइट के तीन घंटे लेट होने के चलते उन्हें अतिरिक्त पैसे देकर टिकट लेना पड़ा। जबकि दिल्ली के लिए शाम 4 बजे की दूसरी फ्लाइट भी थी। शिवांश ने आरोप लगाया कि, आपदा के समय में एयरलाइंस मुनाफाखोरी कर रही हैं। उन्होंने सरकार पर भी सवाल उठाते हुए मदद न करने का आरोप लगाया है।

सरकार पर मदद नहीं करने का लगाया आरोप

पार्षद शिवांश जैन ने कहा कि, उन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है। जिसके कारण यात्री साढ़े तीन बजे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे। देरी के कारण उनकी दिल्ली की फ्लाइट भी छूटने का खतरा बना हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story