स्पीड ब्रेकर ने ली युवक की जान : अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई बाइक, कई बार हो चुके हादसे

korba police
X
korba police
स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सड़क हादसा का मामला सामने आया है। जहां स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद राहगीरों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामला रामपुर थाना क्षेत्र का हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम 18 वर्षीय निश्चय राठौर है। वह बालको थाना क्षेत्र का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, रविवार को वह अपने किसी काम से रामपुर थाना क्षेत्र की ओर जा रहे थे इसी दौरान स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद राहगीरों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

गुस्साए लोगों ने ब्रेकर को हटाने की मांग

वहीं शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि, जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ है, वह काफी बड़ा ब्रेकर है। कई बार हादसे भी हो चुके हैं। खासकर जो अनजान लोग हैं, वह उसकी चपेट में अक्सर आते रहते हैं। इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां का ब्रेकर को हटाने की मांग की। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई मेें जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story