खबर का असर : एसपी ने टीआई को किया लाइन अटैच, महिला पर हमला मामले में पुलिस पर उठे थे सवाल 

SP-TI Line Attach, Attack woman, Police, sakti
X
कार्यालय पुलिस अधीक्षक सक्ती
सक्ती जिले में महिला पर हुए जानलेवा हमले वाली खबर को हरिभूमि डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद मामले में एक्शन लेते हुए एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।

राजीव लोचन साहू-सक्ती। हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। सक्ती जिले में महिला पर हुए जानलेवा हमले वाली खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद मामले में एक्शन लेते हुए एसपी अंकिता शर्मा ने चंद्रपुर टीआई कृष्णचंद मोहले लाईन अटैच कर दिया है। आदेश के अनुसार, विंटन साहू चंद्रपुर थाना के नए टीआई होंगे। वहीं बाराद्वार टीआई लखनलाल पटेल और हसौद प्रभारी अनवर अली होंगे। तीन मार्च को हुए हमले मामले में अज्ञात आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Sakti district police order

क्या है पूरा मामला

सक्ती जिले में 3 मार्च को बध्माशों ने दिन-दहाड़े घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। यह पूरा मामला चंद्रपुर थाना क्षेत्र के पेंडरूवा गांव का है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है। वहीं घटना के बाद से ही इलाके में भय का माहौल है।

पीड़िता ने लगाये पुलिस पर गंभीर आरोप

पीड़िता ने संदेही के नाम बताने के बाद भी पुलिस अब तब आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। ऐसे में क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर तरह-तरह के सवाल उठने लगे है। पीड़िता के पति गोपाल पटेल ने बताया कि, संदेहियों के नाम बताने के बाद भी पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ करके छोड़ दिया है। पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है।

जांच टीम गठित

एसडीओपी सुमित गुप्ता ने बताया कि, पेंडरूवा गांव में महिला पर अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया।मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई है। संदेहियों से पूछताछ की जा रही, पुलिस की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story