स्कूल में जन्माष्टमी की धूम : छात्राओं ने फोड़ी मटकी, देखिए वीडियो...छात्राओं ने कैसे मचाई धमाचौकड़ी

Pancham Diwan Government Girls Higher Secondary School Bhatapara students
X
छात्राओं ने फोड़ी मटकी
बलौदाबाजार जिले के पंचम दीवान शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला भाटापारा में मटकी फोड़ कर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।

तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पंचम दीवान शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला भाटापारा में मटकी फोड़ कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम के छात्राओं ने विद्यालय में मटकी बांधकर और उस मटकी को पिरामिड की श्रंखला बनाकर तोड़ा। मटकी तोड़ने का दृश्य काफी मनमोहक था। मटकी फोड़ कर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।

इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य शैलेन्द्र नामदेव ने छात्राओं के उत्साह के लिए परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया है। जिसमें छात्राओं ने जमकर हिस्सा लिया। छात्राओं ने अलग-अलग गानों में मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

15 फिट की ऊंचाई पर बांधी गई मटकी

प्राचार्य ने बताया कि, स्कूल परिसर में ही लगभग 10 से 15 फिट ऊपर में मटकी बांधा गया था स्कूल की छात्राएं ग्वाला बनकर एक-दुसरे के कांधे पर चढ़कर मटकी फोड़ी है। यह कार्यक्रम स्कूल के प्राचार्य के द्वारा कराया गया।

छात्राओं को मिलता है खुला माहौल

प्राचार्य शैलेन्द्र नामदेव ने कहा कि, छात्राओं को ऐसा खुला माहौल कम ही मिलता है। जब उन्होंने इस तरह का माहौल मिलता है, तो वह अपने अन्दर छुपे प्रतिभा को लोगों के सामने लाने का अवसर मिलता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story