केदारनाथ यात्रा पर लिखी किताब का शिवार्पण : यात्रा के पलों को यादगार बनाने लिखी किताब, फिर शिव जी को किया अर्पित 

Offering book to Lord Shiva
X
शिव जी को पुस्तक अर्पण करते हुए
सीतापुर के व्याख्याता प्रशान्त चतुर्वेदी ने अपनी केदारनाथ यात्रा पर एक किताब लिखा। इसे सबसे पहले भगवान शिव को अर्पित किया इसके साथ ही लोकार्पण किया। 

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। प्रशान्त चतुर्वेदी ने अपनी केदारनाथ यात्रा के हर एक पल को यादगार बनाने के लिए यात्रा वृतांत लिखकर उसे एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित कराया है। पुस्तक का शीर्षक स्वर्ग की अनुभूति केदारनाथ-यात्रा रखा गया है। उसी पुस्तक का शिवार्पण (लोकार्पण) श्रीमदनेश्वर नाथ महादेव मंदिर मदनपुर में किया गया। इस दौरान पहली किताब बाबा भोलेनाथ को अर्पित की गई।

जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम मुड़पार अफरीद निवासी और ग्राम मदनपुर खरसिया में पले-बढ़े शिक्षा विभाग अंतर्गत जिला सरगुजा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंगारी सीतापुर में व्याख्याता के पद पर कार्यरत प्रशान्त चतुर्वेदी अपने शिक्षक साथियों बी एन सिंह, दयाराम भगत, जगेंद्र पैंकरा, कल्याण सिंह, बनमाली पटेल, पारस पैंकरा, संतोष सिंह और संदीप तिर्की आदि के साथ साल 2022 में केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर गए थे। इस यात्रा के दौरान के पलों को यादगार बनाने के लिए उन्होंने इसे एक किताब के रूप में प्रकाशित कराया है। इस पुस्तक का शीर्षक स्वर्ग की अनुभूति केदारनाथ-यात्रा रखा गया है। इस किताब को शब्द साहित्य प्रकाशन, बिलासपुर ने प्रकाशित किया है। 110 पेज के इस पुस्तक में यात्रा के दौरान मिले खट्टे-मीठे अनुभवों के अलावा यात्रा से पहले और यात्रा के दौरान क्या-क्या किया जाना चाहिए और क्या नहीं किया जाना चाहिए इसका भी उल्लेख किया गया है।

Shrimadneshwar Nath Mahadev Temple
श्रीमदनेश्वर नाथ महादेव मंदिर

पुस्तक लोकार्पण के दौरान ये रहे मौजूद

इसी किताब का शिवार्पण-लोकार्पण 7 अप्रैल को श्रीमदनेश्वर नाथ महादेव मंदिर, मदनपुर खरसिया में किया गया। पुस्तक की पहली प्रति बाबा भोलेनाथ को अर्पित की गई। इस दौरान अन्नपूर्णा दुबे, प्रवीण चतुर्वेदी, पुस्तक के लेखक प्रशान्त चतुर्वेदी, हेमलता चतुर्वेदी, अपर्णा चतुर्वेदी, प्रिया चतुर्वेदी, प्राची चतुर्वेदी के अलावा श्रीमदनेश्वर नाथ महादेव सेवा समिति से जुड़े अजय राठौर प्रधानाचार्य सपत्नीक मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story