चिंतन शिविर का दूसरा दिन : सीएम साय ने मंत्रीगणों के साथ किया आईआईएम परिसर का भ्रमण 

The Cabinet visiting the IIM Campus
X
आईआईएम परिसर का भ्रमण करते हुए साय मंत्रीमंडल
सीएम साय ने मंत्रीगणों के साथ आईआईएम परिसर का भ्रमण किया। 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में अपने मंत्री मंडल के सहयोगियों के साथ योग किया। योगाभ्यास के बाद मंत्रीमंडल के सहयोगियों के साथ आईआईएम परिसर का भ्रमण किया।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान परिसर स्थित स्पोर्ट्स कैम्पस (अखाड़ा), हॉस्टल मेस, फाउंडेशन स्टोन (आधारशिला), प्रशासनिक भवन (कर्मशीला), जैव विविधता के लिए निर्मित परिसर और क्वींस पैलेस का भ्रमण किया। उन्होंने क्वींस पैलेस से आईआईएम के विहंगम दृश्य का अवलोकन किया।

प्रोफेसर दास ने मंत्रीगणों को दी जानकारी

इस दौरान आईआईएम के प्रोफेसर सत्यशिबा दास और कॉरपोरेट रिलेशन ऑफिसर गिरिश पहाड़िया ने संस्थान के बारे में सीएम साय और मंत्रीगणों को जानकारी दी। संस्थान के अधिकारियों ने प्रशासनिक भवन में रखी हुई संस्थान की रेप्लिका के माध्यम से निर्माणाधीन संरचनाओं और भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story