शराब के साथ पानी फ्री : यहां कर्मचारियों ने चला रखी है कमाई की अनोखी स्कीम, जमकर काटी जा रही लोगों की जेब 

Sarangarh, sarkari sharab dukan, employees unique scheme, water free, cg excise department
X
सारंगढ़ सरकारी शराब दुकान
सारंगढ़ जिले के बरमकेला देशी शराब दुकान में मिलावट की लगातार शिकायत मिल रही है। शराब की बोतलों में इस हद तक पानी मिलाया जा रहा है।

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में शराब के साथ पानी की सुविधा मुफ्त मिल रही है। जी नहीं सरकार ने ऐसी कोई स्कीम नहीं चलाई है, बल्कि सरकारी शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने यह सेवा अपनी ओर से जोड़ रखी है। दरअसल यहां ऐसी शिकायतें मिली हैं कि, दुकान से खरीदकर शराब ले जाने के बाद उसमें पानी मिलाने की जरूरत ही महसूस नहीं होती, क्योंकि उसमें पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी मिलाई गई होती है।

अंचल के शराब प्रेमियों का कहना है कि, देशी शराब दुकान बरमकेला में लंबे समय से यह मिलावट का खेल बेधड़क जारी है। ऐसा नहीं है कि, इतने लंबे समय से चल रहे खेल की जानकारी जिम्मेदार आबकारी के अधिकारियों को न हो। लेकिन ताज्जुब की बात है कि, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सूत्र बताते हैं कि, जब आबकारी अधिकारियों को शिकायत की जाती है और अधिकारी बरमकेला शराब दुकान जांच के लिए आने वाले रहते हैं उसके पहले ही मैनेजर और कर्मचारियों को पता चल जाता है। लिहाजा कुछ समय के लिए इस मिलावट के खेल को बंद कर दिया जाता है।

sarkari sharab dukan

चल रहा है मोटी रकम कमाने का खेल

देशी शराब में पानी के मिलावट से न सिर्फ लोगों को पैसे का नुकसान हो रहा है बल्कि स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी हो रहा है। पानी की मिलावट के चलते लोगों का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है और कई लोग इसकी वजह से काल के गाल में भी समा गए हैं। इन सब परिस्थितियों को देखकर भी आबकारी विभाग का अमला मौन क्यों है? सभी के समझ से परे है। शराब पीने वाले बताते हैं कि, यह आज का मामला नहीं है बल्कि लंबे समय से देशी शराब में पानी मिलाकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने के साथ मोटी रकम कमाने का खेल लंबे समय से चल रहा है।

इसे भी पढ़ें...एक दिन में पी गए 45 करोड़ की शराब : नए साल पर जाम छलकाने में झारखंड, उत्तराखंड से आगे निकला छत्तीसगढ़

आबकारी अफसरों का मौन समर्थन

दरअसल देशी शराब में पानी की मिलावट की जा रही है, तो इससे मैनेजर और शराब दुकान में काम करने वाले बाकी कर्मचारियों की कमाई तगड़ी हो रही है, जिससे बेधड़क रूप से यह मिलावट का खेल तेजी से चल रहा है। इस पूरे खेल पर आबकारी अधिकारियों का मौन समर्थन नजर आता है। इतना ही नहीं बरमकेला देशी शराब दुकान के कर्मचारी गांवों में शराब जगह- जगह बिकवा रहे हैं। इसमें साफ जाहिर होता है कि, कर्मचारी लोगों को मनचाहे शराब ज्यादा मात्रा में दे रहे हैं। इनके जानकारी पर क्षेत्र मे अवैध शराब बिक्री हो रही है, जिससे शासन को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story