पंचायत चुनाव : बरमकेला क्षेत्र क्रमांक 16 बनी हॉट सीट, प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला 

District Panchayat, Baramkela
X
जनपद पंचायत, बरमकेला
सारंगढ़ जिले के जनपद पंचायत बरमकेला में कांग्रेस पार्टी के दो प्रमुख नेता एक- दूसरे के खिलाफ उतर गए हैं। दोनों के चुनावी मैदान में उतरने से पार्टी के अंदर ही गहमागहमी बढ़ गई है। 

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के जनपद पंचायत बरमकेला में कांग्रेस पार्टी के दो प्रमुख नेता एक- दूसरे के खिलाफ उतर गए हैं। दोनों के चुनावी मैदान में उतरने से पार्टी के अंदर ही गहमागहमी बढ़ गई है। वहीं भाजपा से गजानंद गढ़तीया भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कांग्रेस के नेता ओमप्रकाश चौहान ने उनकी भाभी डाक्टर विद्या किशोर चौहान को मैदान मे उतारा है, तो वहीं कांग्रेस के जिला महामंत्री महेश देहरी खुद चुनावी मैदान मे हैं।

डॉ. विद्या चौहान को झोपडी छाप मिला है, वहीं महेश देहरी को बरगद का पेड़ गजानंद गढ़तीया को ब्लेक बोर्ड चुनाव चिन्ह मिला है। जिससे इस जनपद क्षेत्र में कड़ा मुकाबला विद्या चौहान और महेश देहरी के बीच कड़ा मुकाबला है। जनपद पंचायत बरमकेला में एससी महिला चेयरमेन होने के कारण डॉ. विद्या चौहान ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। वहीं महेश देहरी भी कड़ी टक्कर देते हुए लगातार जन संपर्क कर रहे हैं। फिलहाल डॉ. विद्या चौहान की पलड़ा भारी होते हुए नजर आ रहा है।

दोनों के बीच चुनावी मुकाबला दिलचस्प

यह सीट इसलिए हॉट सीट है। क्योंकि, डॉ. विद्या चौहान के देवर ओमप्रकाश चौहान कांग्रेस मे अच्छी पकड़ है और पूर्व सभापति की बहु हैं। वहीं गजानंद गढ़तीया पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति हैं। महेश देहरी पूर्व सरपंच और कांग्रेस के जिला महामंत्री पद पर काबिज हैं। अब देखना होगा कि, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 में ताज किसके सर पर ताज बंधेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story