सबसे बड़ा ऑपरेशन : 6 दिन में जवानों ने नक्सलियों के 100 से अधिक बम ढूंढ़ निकाले

Sankalp Abhiyan, Naxalites, soldiers, Chhattisgarh News In Hindi, Karengutta hill
X
bombs
नक्सलियों के खिलाफ फोर्स का संकल्प अभियान छठे दिन भी कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में जारी है जो आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है।

जगदलपुर। नक्सलियों के खिलाफ फोर्स का संकल्प अभियान छठे दिन भी कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में जारी है जो आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। अभियान में लगे 10 हजार से अधिक सैनिक नक्सलियों के घेरने प्रयासरत हैं और लगातार पहाड़ों में लगे बमों को निष्क्रय करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। अब तक वहां से 100 आईडी बम निष्क्रय किए जा चुके हैं।

अभियान के छठे दिन आईईडी को निष्क्रय करने के दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान बम की जद में आने से घायल हो गया, जिसका जिला मुख्यालय बीजापुर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। करेंगुट्टा की पहाड़ी में अभियान के दौरान रविवार सुबह सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आईईडी निष्क्रय करने के दौरान जवान के बाएं पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल का बीजापुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। घायल जवान मुंसिफ खान जो कोबरा बटालियन का बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें...नक्सलियों के मंसूबे नाकाम : बीडीएस की टीम ने बम को किया डिफ्यूज, कई नक्सल सामग्री भी बरामद

छठे दिन भी होती रही गोलीबारी

सूत्रों की माने तो पहाड़ पर छिपे नक्सलियों द्वारा जवानों को निशाना बनाते हुए फायर किया जा रहा है, जिसका जवानों द्वारा बहादुरी से जवाब दिया जा रहा है। नक्सलियों व फोर्स के बीच रुक रुककर गोलीबारी लगातार जारी है। इस अभियान में जवानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती नक्सलियों द्वारा पूरे इलाके में की गई आईईडी है, जिसे लगातार निष्क्रय कर जवान आगे बढ़ रहे है। अभियान के दौरान अब तक सौ से अधिक आईईडी मौके पर निष्क्रय किया जा चुका है, लेकिन अभी भी सैकड़ों की संख्या में आईईडी को निष्क्रय करना बाकी है। गौरतलब है कि इस अभियान में तीन राज्यों की 10 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है।

नहीं हो सकी 3 की शिनाख्त

संकल्प अभियान के दूसरे दिन नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पीएलजीए बटालियन नम्बर एक के तीन वर्दीधारी महिला माओवादियों को मार गिराया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story