सकल दिगंबर जैन समाज : नरेश सिंघई बने अध्यक्ष, बाकि पदों के लिए जल्द होगी घोषणा 

jain comunity
X
सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव पूरा हुआ
रायपुर में सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष का चुनाव पूरा हुआ ।इस चुनाव में सर्वसम्मति से ट्रस्टी एवं अध्यक्षों ने मिलकर पर्ची के माध्यम से नरेश सिंघई को अध्यक्ष चुना।  

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष का चुनाव दिगंबर जैन मंदिर में पूरा हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से समाज के ट्रस्टी और अध्यक्षों ने मिलकर पर्ची के माध्यम से किया। पर्ची निकालकर नरेश जैन सिंघई के नाम का अध्यक्ष पद के लिए घोषणा की गई। जिनका कार्यकाल एक साल के लिए होगा।

दरअसल रायपुर के सकल जैन समाज के अध्यक्ष का चुनाव पूरा हुआ है। इस चुनाव को समाज के ट्रस्टी और अध्यक्षों ने पर्ची के माध्यम से किया। जिसमें पर्ची निकालकर नरेश जैन सिंघई के नाम पर मुहर लगी। वे एक साल तक अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे। इससे जैन समाज में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

कार्यकारिणी की हुई घोषणा

इसके बाद नियम के अनुसार नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने अधिकारों का प्रयोग कर कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें विकाश सिंघई को सचिव और राजेश सिंघई को कोषाध्यक्ष बनाया है। बाकि पदों के लिए जल्द ही घोषणा की जाएगी। निर्वाचित अध्यक्ष नरेश सिंघई पिछले 20 सालों से दिगबर जैन समाज पर रहकर समाज कल्याण और जैन मंदिर सहित कई अन्य समाजिक कार्यों में निस्स्वार्थ रूप से सहयोग देते आ रहे हैं। सिंघई वर्तमान में डी. डी. नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर के भी अध्यक्ष है।

ये रहे मौजूद

अध्यक्ष चुने जाने के बाद नरेश सिंघई ने संबोधित करते हुए कहा कि, अपने कार्यकाल में परम पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के प्रकल्पो को पूरा करने करने और उनके दिखाए हुए मार्ग में चल कर समस्त समाज को एक जुट करने का प्रयास करना पहली प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर सुनील, विनोद बड़जात्या नरेंद्र गुरु कृपा,अरविंद बड़जात्या, प्रदीप जैन ,मनीष जैन, राजेश जैन ,अजीत जैन, संजय जैन, सुधीर बाकलीवाल, पवन रारा, अमित गोयल, सुजीत जैन,सुरेश मोदी विजय कस्तूरे,लोकेश जैन,प्रणीत जैन मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story