सड़क हादसा : ससुराल जाने के लिए निकला था युवक, खड़ी पिकअप में टकराने से हुई मौत

Bike rider collides with parked pickup
X
खड़ी पिकअप से टकराया बाइक सवार
बाइक सवार युवक खड़ी पिकअप से टकरा गया। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक बाइक सवार युवक खड़ी पिकअप से जाकर टकरा गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन का चालक किराना सामान डिलवरी करने आया था। उसने गाड़ी बेतरतीब तरीके से खड़ी की थी और सामान खाली कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक खड़ी पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, आवाज दूर तक गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

deceased
मृतक

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। बताया जा रहा है कि, मृतक भरत साहू (45), पिता स्व गोविंद राम साहू, गोड़ खाम्ही का रहने वाला था। वह अपने ससुराल अचानकमार जाने के लिए निकला हुआ था इस दौरान हादसे का शिकार हो गया।

इसे भी पढ़ें : टीकाकरण के बाद दो नवजात की मौत : दो दिन पहले 7 बच्चों को लगा था टीका, 5 बच्चे सीएचसी में भर्ती

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story