रफ्तार का कहर : वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, छुट्टी पर घर जा रहे आरक्षक की मौत 

rode accident
X
सड़क हादसे में आरक्षक की मौत
धमतरी में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छुट्टी पर घर जा रहे आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। 

यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। सुबह तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही एक आरक्षक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं अज्ञात वाहन का चालक मौके से फरार हो गया है।

दरअसल, यह पूरी घटना अर्जुनी चौक में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक केशव मुरारी भखारा थाना में पदस्थ था आज उसका अवकाश था। जिसके चलते वह अपने घर सम्बलपुर लौट रहा था। इसी बीच अचानक अर्जुनी चौक में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही आरक्षक की मौत हो गई। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

rode accident
छुट्टी पर घर जा रहे आरक्षक की मौत

ट्रक ने बाइक को कुचला

वहीं शुक्रवार को कोटा में शादी के लिए लड़की देखने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह सड़क हादसा कोटा नगर के रामनगर में हुआ था। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में जुगेश कुमार कोसले पिता दुर्जन प्रसाद कोसले उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम दैजा की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा मृतक का भाई घायल हो गया।

इसे भी पढ़ें....ननकी का मोदी-शाह को पत्र : पूर्व मंत्री ने राइस मिलर्स की समस्याएं सुलझाने का किया आग्रह

लड़की देखने जा रहा था युवक

जुगेश कोसले अपने भाई और पिता और एक अन्य के साथ अपने गांव ग्राम दैजा से लड़की देखने के लिए दो मोटरसाइकिलों से रतनपुर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक CG 11 A 1811 मृतक जुगेश कोसले को अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा उसका बड़ा भाई राजकिशोर कोसले घायल हो गया। रफ्तार तेज होने की वजह से काफी दूर तक मोटरसाइकिल को घसीटते ले गया। स्थानीय लोगो ने ट्रक को रूकवाया और तत्काल कोटा पुलिस को घटना की जानकारी दी।

ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं लाश का पंचनामा करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवा दिया है। वहीं ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story