सड़क हादसा : ट्रक ने खड़ी स्कॉर्पियो और बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की हालत गंभीर 

Police Station Farasbahar
X
थाना फरसाबहार
जशपुर जिले में गुरुवार को धान से लदे ट्रक ने एक खड़ी स्कॉर्पियो और बाइक को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी।

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गुरुवार को धान से लदे ट्रक ने एक खड़ी स्कॉर्पियो और बाइक को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कॉर्पियो में बैठे दो लोगों को गंभीर चोटे आई हैं।

जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसा बाहर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। टक्कर मारने के बाद चालक वहां से फरार होने की फिराक में था लेकिन ग्रामीणों ने उसे लगातार 5 किलोमीटर तक फिल्मी स्टाइल में दौड़ाकर आखिर कार पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी चालक शराब के नशे में धुत था और ट्रक तपकरा से धान लोड कर पत्थल गांव की ओर जा रही थी।

घटनास्थल पर खड़े लोग
घटनास्थल पर खड़े लोग

मामले की जांच में जुटी पुलिस

उसी दौरान फरसाबहार के पास अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी और हादसा हो गया। स्कॉर्पियो में बैठे आठ लोगों में से दो को गंभीर चोटें आई है जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा भर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शराबी ड्राइवर को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story