सड़क हादसा : तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराई, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 

file photo
X
फाइल फोटो
अंबिकापुर शहर से लगे शंकरघाट मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार पुल के साइड वाल से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यवसाई की मौत हो गई है। परिजनों ने इस हादसे में हत्या के साजिस की आशंका जताई है। 

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से लगे शंकरघाट मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार पुल के साइड वाल से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यवसाई की मौत हो गई है। परिजनों ने इस हादसे में हत्या के साजिस की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस ने ऐसी संभावना से इंकार कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरियों निवासी व्यवसायी मणिदीप जायसवाल रविवार को अपनी कार से अंबिकापुर आए थे। जहां वे अपना काम निपटाकर रात करीब 12.30 बजे बरियों वापस लौट रहे थे। इसी दौरान शंकरघाट मोड़ के पास उनकी कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पुल के साइड वाल से टकरा गई। तेज रफ्तार में कार के टकराने से कार के एयरबैग भी खुल गए थे। लेकिन इसके बावजूद गंभीर चोट के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटनाग्रस्त कार
दुर्घटनाग्रस्त कार

रात भर कार में पड़ा रहा शव

बताया जा रहा है कि, रात भर उसका शव कार में ही पड़ा रहा और उनके परिजन पूरी रात व्यवसायी के मोबाइल पर फोन कर परेशान होते रहे। देर रात पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी। व्यवसाई की पहचान होने पर उनके परिजनों को सूचना दी गई। मणिदीप जायसवाल की बरियों में किराना दुकान और भिलाई में क्रशर प्लांट है।

मौके से ड्राइवर फरार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की मानें तो कार को ड्राइवर चला रहा था, जो कि, घटना के बाद से फरार है। हालांकि परिजनों ने इस हादसे में साजिश की आशंका जताई है।

टीआई बोले- मामले की जांच जारी

बातचीत के दौरान हमारे संवाददाता को कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि, जांच प्रारंभिक स्तर पर है। प्रथम दृष्ट्या में मामला एक्सीडेंट का ही लग रहा है। हालांकि हमारी जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story