स्पोर्ट्स बाइक पेड़ से टकराई : वीडियो बनाने निकले यूट्यूबर की मौत, पीछे बैठे दोस्त की हालत गंभीर

Road accident, speed bike, YouTuber dies
X
मृतक यूट्यूबर मोहनीश कुमार
कोरबा में सड़क हादसे में यूट्यूबर मोहनीश कुमार कर्ष की मौत हो गई। यूट्यूब के वीडियो बनाने के लिए अपने दोस्त के साथ घर से निकला था।  

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बाइक सवार यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं साथ में बैठा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। हादसा इतना भंयकर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक टुकड़ों में बट गई है।

दरअसल यह पूरी घटना दर्री थाना क्षेत्र के बरमपुर नहर का है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले यूट्यूबर का नाम मोहनीश कुमार कर्ष है, जो ​​​कुसमुंडा का रहने वाला था। मोहनीश तेज रफ्तार से कोरबा की ओर जा रहा था, तभी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। घायल युवक को गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

वीडियो बनाने जा रहा था

स्पोर्ट्स बाइक से मोहनीश कुमार अपने दोस्त के साथ यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने जा रहा था। वह छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में जाकर हर रविवार वीडियो बनाकर अपलोड करता था।

इसे भी पढ़ें...कौन बनेगा यूथ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरगुजा की शशि सिंह का नाम सबसे आगे

बाइक के उड़े परखच्चे

पुलिस ने बताया कि,गाड़ी बहुत ज्यादा रफ्तार में रही होगी, जिससे गाड़ी का टायर तक टुकड़ों में बट गया है। मृतक के पिता अरुण कुमार कर्ष को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे, तब तक उसके बेटे की मौत हो चुकी थी। वीडियो बनाने के लिए निकला था, जो वापस लौट नहीं सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story