प्रतिभा का सम्मान : विधायक ने अपने जन्मदिन पर मेरिट में आई छात्रा को दिया लेपटॉप

MLA Sahu cutting the cake with the workers
X
कार्यकर्ताओं के साथ केक काटते हुए विधायक साहू
विधायक रोहित साहू का जन्मदिन राजिम मुख्यालय के कृषि उपज मंडी परिसर में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

श्यामकिशोर शर्मा-राजिम। विधायक रोहित साहू का जन्मदिन राजिम मुख्यालय के कृषि उपज मंडी परिसर में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बुके और फूलों की माला लेकर उनका स्वागत करने पहुंचे थे। मंच पर विधायक साहू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मौजूद थे।

परिजनों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केक काटा गया। इस दौरान उनके लिए जन्मदिन पर गीत भी गाए गए। दोपहर 12 बजे से लेकर देर शाम तक हाथों में बुके लेकर लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचते रहे। यहां पर एक तरह से होड़ सी मच गई थी।

letter
पूजा करते हुए विधायक

कार्यकर्ताओं ने विधायक को लड्डुओं से तौला

राजिम में पहली बार, किसी राजनेता का स्वागत और अभिनंदन किया गया। विधायक साहू का पूरा दिन मंडी परिसर में ही बीता। बता दें कि, आज विधायक साहू अपने परिवार के साथ मां महामाया, राजीव लोचन मंदिर, कुलेश्वरनाथ मंदिर और बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने पूरे शहर के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक साहू को लड्डुओं से तौला।

छात्रा को गिफ्ट किया लैपटॉप

मंडी परिसर में विधायक साहू ने कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली कोपरा-भेण्डरी की छात्रा कुमारी होनिका साहू को लैपटॉप गिफ्ट किया। यहां ट्राइसिकल, श्रवणयंत्र वितरण किया। इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरो के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम हुआ और रक्त डोनेट भी किया गया। जितने भी भाजपा कार्यकर्ता यहां पहुंचे थे सभी ने पौधारोपण वाला तस्वीर विधायक को शेयर किया। मंडी में कुड़ेरा दादर से पहुंचे पंडित कांताप्रसाद का हरिकीर्तन हुआ। देर शाम विधायक साहू के निवास में सुंदरकांड का पाठ नवापारा के सालासार सुंदरकांड समिति द्वारा किया गया। वृद्धाश्रम में मिठाई बांटी गई और सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया। इस दौरान पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story