आरक्षण को लेकर आंदोलन : एक दिवसीय महाबंद का ऐलान, ओबीसी के लिए दो सीट आरक्षित किए जाने से लोगों में आक्रोश 

protest
X
प्रदर्शन करते हुए ओबीसी समाज के लोग
नगरी में ओबीसी समाज को दो सीट आरक्षित किए जाने से नाराज समाज के लोगों ने महाबंद का ऐलान किया। इस दौरान लोगों ने रैली निकालकर राष्ट्रपति, सीएम और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी में आरक्षण को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज ने 3 जनवरी को महाबंद का ऐलान किया। इस दौरान महाबंद को लोगों ने समर्थन दिया। नगर पंचायत नगरी में ओबीसी के लिए सिर्फ दो सीट आरक्षित किया गया है। जिसको लेकर समाज के लोगों में आक्रोश है। जिसके विरोध में भारी संख्या में लोगों ने रैली निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

दरअसल, नगरी विकासखंड में महाबंद का आह्वान किया गया था जो पूरी तरह सफल रहा। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे हुए सर्व समाज के लोगों ने बजरंग चौक में एक सभा का आयोजन किया। इस दौरान समाज प्रमुखों ने संबोधन किया। उन्होंने कहा कि, सरकार की कथनी और करनी में विरोधाभास स्पष्ट दिखाई दें रहा है। जब तक हमें पूर्ण रूप से आबादी के अनुसार आरक्षण नहीं मिलता है। तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। अगर सरकार हमारे ओबीसी समाज का उपेक्षा किया तो आगे चलकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें.....धरने पर बैठे बस्तर संभाग के पत्रकार : मुकेश चंद्राकर की हत्या पर विरोध प्रदर्शन

नगरी में 70 प्रतिशत ओबीसी आबादी

ज्ञात हो कि, नगरी नगर पंचायत की पूरी आबादी में 70 प्रतिशत ओबीसी की है। नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है, जहां ओबीसी के लिए सिर्फ दो सीट आरक्षित किया गया है। इसे लेकर ओबीसी समाज में शासन के प्रति नाराजगी देखा जा रहा है। ओबीसी समाज ने नगर पंचायत की आबादी के अनुसार ओबीसी समाज को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं।

ये रहे मौजूद

इस दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष अंगेश हिरवानी, सखाराम साहू, देवेन्द्र सेन, डीके यादव, सहदेव साहू, अनराज साहू, कंवल राम साहू, पुनितराम साहू, वाम देव कौशल, आलोक सिन्हा, अरूण सार्वा, संतोष साहू,वेद राम साहू घठुला,पेमंत साहू, अशोक देवांगन, अंजोर सिंग निषाद, प्रकाश सेन ,नरेंद्र प्रजापति पुनीत राम साहू, पेमन स्वर्णबेर,वेदराम साहू, शैलेंद्र धेनुसेवक, नंदकुमार यादव, शारदा ग्वाले, हरीश सार्वा, कुबेर साहू, भगवान सेन, तामेश्वरी साहू, चेलेश्वरी साहू, सुलोचना साहू समेत अन्य मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story