भ्रष्टाचार पर सरकारी नकेल : पंजीयन विभाग में बड़ा बदलाव, तीन बड़े राजस्व जिलों के अफसर से लेकर बाबू तक हटाए गए

mahanadi bhavan raipur
X
महानदी भवन
छत्तीसगढ़ के पंजीयन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए  विभाग ने बड़ा ट्रांसफर करते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार से लेकर बाबू तक का तबादला किया है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्री विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकैल कसने के लिए सालों से जमे अधिकारियों, कर्मचारियों को बदल दिया गया है। पंजीयन मंत्री ओपी चौधरी ने एक्शन लेते हुए विभाग की ओर से 60 अधिकारियों, कर्मचारियों की सूची विभाग ने जारी कर दी है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बड़ा बदलाव किया गया है।

दरअसल पंजीयन मंत्री ओपी चौधरी ने यह एक्शन लिया है। रजिस्ट्री विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नकैल कसने सालों से जमे अधिकारियों, कर्मचारियों को बदल दिया है। जिसमें सबसे ज्यादा अधिक रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के अधिकारी, कर्मचारी हटाए गए हैं।राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी जिले के अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक को बदल दिया गया है।

यहां देखें आदेश

अधिकारी से कर्मचारी हटाए गए

ओपी चौधरी ने कहा कि रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में सबसे अधिक राजस्व आता है। साथ ही सबसे अधिक शिकायतें भी इन्हीं तीन जिलों में मिल रही थी। पंजीयन विभाग के 60 परसेंट राजस्व इन्हीं तीनों जिले से प्राप्त होते हैं। मंत्री ओपी चौधरी को लगातार शिकायतें मिल रही थी,की विभाग के अधिकारी, कर्मचारी बिना पैसे का काम नहीं करते। जिसके बाद उन्होंने बड़ा एक्शन लेते हुए अधिकांश अधिकारियों, कर्मचारियों और बाबुओं को बदल दिया।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story