101 ट्रैक्टरों की रैली : मतदाताओं को जागरूक करने के चक्कर में यातायात नियमों की उड़ाई गई धज्जियां

voter aware tractor rally
X
मतदाता जागरूक ट्रैक्टर रैली
मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था।

देवेश साहू-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था। जिसमे ट्रैफिक नियमों का प्रशासन ने खुलेआम उल्लंघन किया।

यहां ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर ट्रैक्टर ट्राली में महिलाओं, स्कूली छात्र छात्राओ समेत सैकड़ो लोग सवार थे। यूं तो आम दिनों में सड़कों पर ट्रैक्टर की ट्रॉली या अन्य माल वाहक गाड़ियों में सवारी बैठाने पर यातायात पुलिस मोटी फाइन वसूलती है। लेकिन प्रशासन के इस रैली के सामने यातायात विभाग ने भी आंखों में पट्टी बांध ली। इस रैली में करीब 101 ट्रैक्टर शामिल हुए थे।

रैली में शामिल हुए लोग
रैली में शामिल हुए लोग

यातायात नियमों का किया गया उल्लंघन

एक तरफ जहां आम लोगो में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 101 ट्रैक्टरों से रैली निकाला जा रहा है तो वही दूसरी ओर यातायात नियमों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसे में अगर कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।

इन जगहों से होती हुई निकली रैली

रैली जिला मुख्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर से प्रारंभ होकर, गौरव पथ, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक होते हुए लवन रोड की तरफ पनगांव बाय पहुंची। वहां से होते हुए सकरी बाय पास और फिर अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, गार्डन चौक, जनपद पंचायत कार्यालय के रास्ते भाटापारा रोड सकरी बाय पास तक. वहां से वापस होते हुए कलेक्टोरेट चौक से स्पोर्ट्स स्टेडियम में समाप्त हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story