रक्षाबंधन पर स्टेशन में अफरा-तफरी: ट्रेन रुकते ही टूट पड़े यात्री, बदहाल सिस्टम से परेशान लोग 

relway station
X
त्यौहार के चलते स्टेशन में भारी भीड़
मांढर रेलवे स्टेशन में रक्षाबंधन त्यौहार के चलते यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। रेलवे की लापरवाही से विकलांग यात्री हो रहे है परेशान।

छन्नू खंडेलवाल-मांढर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के मांढर रेलवे स्टेशन पर रक्षाबंधन त्यौहार के चलते भारी भीड़ देखने को मिली। जिसके कारण स्टेशन में अफरातफरी मच गई है। जब ट्रेन चलने लगी, तो यात्रियों में अफरातफरी मच गई।जिसके बाद डिब्बे में सवार यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया जिससे बाकी यात्री ट्रेन में चढ़ पाए।

दरअसल रक्षाबंधन त्यौहार के चलते मांढर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की रविवार को भारी भीड़ देखी गई। इस भीड़ में कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई।जानकारी के अनुसार गोंदिया से बिलासपुर झारसुगुड़ा के तरफ जाने वाली जेडी पैसेंजर मांढर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े होते ही लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए टूट पड़े भीड़ के कारण कई यात्री अपने बच्चों के साथ ट्रेन में चढ़ नहीं पाए। ट्रेन चलने लगी, तो यात्रियों में अफरातफरी मच गई तब यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया जिससे बाकी यात्री ट्रेन में चढ़ पाए।

mandhar railway station
मांढर रेलवे स्टेशन

रेलवे की लापरवाही से विकलांग यात्री परेशान

मांढर रेलवे स्टेशन पर विकलांग यात्रियों के लिए रोड मैप की कमी है, जिससे वे स्टेशन से सफर करने में असमर्थ हैं। रेलवे की लापरवाही के कारण, दिव्यांग यात्रियों के लिए प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है, जिससे वे स्टेशन का उपयोग नहीं कर पाते हैं। ग्रामीणों ने रेलवे से रोड मैप बनाने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे विकलांग यात्रियों को स्टेशन से लाभ नहीं मिल पा रहा है।

बदहाल मांढर रेलवे स्टेशन

मांढर रेलवे स्टेशन औद्योगिक नगर के बावजूद मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है। सिलतरा औद्योगिक नगर में स्थित मांढर रेलवे स्टेशन, जो औद्योगिक क्षेत्र के उत्पादों के निर्यात के लिए महत्वपूर्ण है। रेलवे को इस स्टेशन से अच्छा मुनाफा होता है लेकिन फिर भी यहां पर शुद्ध पेयजल, हरियाली, शौचालय, यात्री प्रतीक्षालय और गार्डन जैसी सुविधाएं नहीं हैं। यह स्टेशन औद्योगिक क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण होने के बावजूद बदहाली की स्थिति में है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story