राकेश टिकैत पहुंचे रायपुर : बोले- देश का किसान परेशान है, कर्ज माफ कर देना चाहिए

Rakesh Tikait
X
किसान नेता राकेश टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। जहां उन्होंने किसानों के हित में अपनी बात रखते हुए कहा कि, MSP की गारंटी और फसलों की अच्छी कीमत चाहिए।

रायपुर- चुनाव के एक दिन पहले किसान नेता राकेश टिकैत राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने हरिभूमि डॉट कॉम से खास बातचीत की, इस दौरान उन्होंने कहा कि, देश का किसान परेशान है, उनका कर्ज माफ होना चाहिए। हमें MSP की गारंटी और फसलों की अच्छी कीमत चाहिए। लेकिन सरकार राम के नाम पर राजनीति कर रही है। राम हमारी आस्था हैं, उनके नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

किसी व्यक्ति की गारंटी पर बैंक भरोसा नहीं करता

किसानों को 'मोदी की गारंटी' को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि, एक व्यक्ति की गारंटी पर तो बैंक भी भरोसा नहीं करता। पहले मोदीजी को अपना आधार कार्ड दिखाना चाहिए। घोषणापत्र पार्टी लाती है तो फिर एक व्यक्ति पर भरोसा कैसे कर लिया जाए। हालांकि हम किसानों से कह रहे हैं कि, जो अच्छा लगे उसे वोट दें।

मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन होगा

राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, चुनाव के बाद हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story