पत्रकार हत्याकांड : राजनांदगाव प्रेस क्लब ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, परिवार को मुआवजा देने की मांग 

Journalists handing over a memorandum to the Collector
X
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते पत्रकार
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर प्रेस क्लब राजनांदगांव के पदाधिकारियों ने सीएम विष्णुदेव साय के नाम कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

राजनांदगांव। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रेस क्लब राजनांदगांव के पदाधिकारियों ने सीएम विष्णुदेव साय के नाम कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई।

आपको बता दें कि, प्रदेश में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को जन-जन तक पहुंचाने में पत्रकार अपनी महती भूमिका का सर्वथा निर्वहन कर रहे हैं। उसके बाद भी पत्रकार सुरक्षित नहीं है। गत दिनों जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की कुछ लोगों ने निर्मम हत्या कर दी थी। सड़क निर्माण की पोल खोले जाने के कारण उनकी हत्या की गई थी। श्री चंद्राकर की निर्मम हत्या करने पर प्रदेश तथा देश के पत्रकारों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

इन्होंने सौंपा ज्ञापन

श्री चंद्राकर की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि प्रदान करने आज प्रेस क्लब राजनांदगांव के संरक्षण अशोक पांडे, जितेन्द्र मिश्रा तथा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि की उपस्थिति में कलेक्टर संजय अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ये पत्रकार भी रहे उपस्थित

इस दौरान प्रेस क्लब के सचिव अनिल त्रिपाठी, हाऊसिंग बोर्ड सोसायटी के पदाधिकारी कमलेश सिमनकर, जितेंद्र सिंह ठाकुर, किशोर सिल्लेदार,प्रमोद शेन्डे, के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के दीपांकर खोब्रागढ़े, ईश्वर साहू, अंकालू साहू, हफीज खान, अमित चटर्जी, लोकेश सवन्नी, सन्नी वर्मा, अशोक श्रीवास्तव, गौतम शर्मा, गोविंद शर्मा, योगेश शर्मा, सत्यम शर्मा, विवेक मिश्रा, आशीष झा, मनोज राठौर, मुकेश साहू, लोकेश रजक, शुभम उपाध्याय, अखिलेश खोब्रागढ़े, नितिन खोब्रागढ़े, गितेश सिन्हा सहित इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मिडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story