दीक्षारंभ समारोह : राजीव लोचन कॉलेज पहुँचे विधायक रोहित साहू, नवप्रवेशियों को दी गई कालेज गतिविधियों की जानकारी

MLA rohit sahu
X
दीक्षारंभ समारोह का आयोजन में शामिल हुए विधायक रोहित साहू
कालेज के इस आयोजन में नई शिक्षा नीति के तहत हुए बदलाव, पाठ्य चयन और मूल्यांकन प्रणाली के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी। 

श्याम किशोर शर्मा- राजिम। शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम में सोमवार को दीक्षारंभ समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में नवप्रवेशी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वातावरण, विभागों, शैक्षणिक सुविधाओं और एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस जैसी सहगामी गतिविधियों से परिचित कराया गया। मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचि अनुसार करियर विकल्प चुनने के लिए प्रोत्साहित किया।

MLA Rohit sahu
विधायक रोहित साहू ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नई शिक्षा नीति पर डाला गया प्रकाश

विदित हो कि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हालिया बदलावों में क्रेडिट आधारित पाठ्यक्रम, सतत आंतरिक मूल्यांकन और सेमेस्टर परीक्षा से संबंधित प्रावधानों की भी लागू किया गया है जिसकी जानकारी समारोह में दी गई। समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू सोनकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, संस्था के मोहन वर्मा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story