जीवन दीप समिति की बैठक : विधायक रोहित साहू बोले- जो डॉक्टर काम नहीं कर सकते वे इस्तीफा दें, या फिर यहां से चले जाएं 

Rajim, Jeevan Deep Committee Meeting, MLA Rohit Sahu, BMO Dr. Virendra Hiraundia
X
विधायक रोहित साहू की अध्यक्षता में जीवन दीप समिति की बैठक
राजिम सरकारी अस्पताल के जीवनदीप समिति की बैठक हुई। बैठक में विधायक रोहित साहू ने डाक्टरों को कई हिदायतें दीं। उन्होंने कई नई सुविधाओं के लिए स्वीकृति भी दी।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। राजिम के सरकारी अस्पताल में आयोजित जीवन दीप समिति की बैठक में विधायक रोहित साहू ने सीएमएचओ गार्गी यदु, बीएमओ डॉ. वीरेंद्र हिरौंदिया एवं मौजूद डॉक्टरों व नर्स से साफ-साफ कहा कि, हॉस्पिटल में जैसे ही मरीज पहुंचते हैं वे जिस भाषा में बात करते हैं उसी सरल भाषा में डॉक्टर व्यवहार करें। ड्युटी में कोताही बिल्कुल न हो, समय पर हॉस्पिटल पहुंचें।

विधायक श्री साहू ने कहा कि लगातार शिकायत सामने आ रही है कि, यहां मरीजों से अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है। जो अच्छा व्यवहार करेगा उनका सम्मान भी करेंगे और जिनका व्यवहार मरीजों के प्रति गलत रहेगा उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुशंसा भी करेंगे। लोग बहुत ही उम्मीद के साथ अस्पताल आते हैं, डॉक्टर को भगवान के रूप में मानते हैं लिहाजा डॉक्टर उसी के अनुरूप काम करें। विधायक श्री साहू ने कहा कि, स्वास्थ्य सुविधाओं में हम तेजी के साथ काम करते चले जा रहे हैं। सिटी स्केन-सोनोग्राफी भी हो रहा है, इसलिए सरकारी अस्पताल के प्रति जनता में विश्वास बढ़ते जा रहा है। विधायक रोहित साहू ने मौजूद डॉक्टरों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों व जीवन दीप समिति के सदस्यों के बीच कहा कि, जेंजरा के पूर्व सरपंच निलेश्वरी साहू को देखने के लिए वे अभी हाल ही में रायपुर के डीके हास्पिटल गए थे। वहां की साफ-सफाई देखकर वे बेहद प्रभावित हुए। वैसा ही साफ-सफाई राजिम सहित जिले के सभी अस्पतालों में बेहतर हो।

गरियाबंद अस्पताल का दिया उदाहरण

मैं पिछले दिनो रात में अचानक गरियाबंद अस्पताल पहुंचा, वहां के बाथरूम और अन्य कमरों को देखकर बहुत ही पीड़ा हुई। गंदगी और बदबू से सरोबार था। सिविल सर्जन के खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुशंसा किया है। मै साफ कहना चाहता हूं कि साफ-सफाई के ऊपर अच्छी तरह से ध्यान दें। अचानक किसी भी अस्पताल में मै कभी भी धमक सकता हूं। मै तो ये भी कहना चाहता हूं जो डॉक्टर काम नही कर सकते वे इस्तीफा दे, यहां से चले जाएं अथवा अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाए। एसडीएम एवं तहसीलदारो को निर्देश देते हुए कहा कि समय-समय पर अचानक पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण करें।

इसे भी पढ़ें...आईसोलेशन वार्ड का उन्नयन : विधायक रोहित साहू बोले- मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार और त्वरित उपचार करें डॉक्टर

बीएमओ की मांग पर विधायक ने कई काम स्वीकृत किए

बीएमओ डॉ वीरेंद्र हिरौंदिया ने इस बैठक में विधायक रोहित साहू से कई कार्यों के लिए अनुमोदन कराया। नाइट ड्युटी में कार्यरत डॉक्टर एवं नर्स तथा स्टाफ की सुरक्षा के लिए गार्ड की नियुक्ति, सीसीटीवी, वाशिंग मशीन, स्लाइडर, डिजीटल बोर्ड, चैनल गेट, सायकल स्टेण्ड शेड खरीदने का प्रस्ताव रखा। साल 2022-23 के आय-व्यय की जानकारी दी। इस अवसर पर जीवन दीप समिति के वरिष्ठ सदस्य सोमनाथ पटेल ने डॉक्टरों एवं स्टाफ के बीच कहा कि, मरीजों के साथ सही व्यवहार नहीं करते इसकी जानकारी लगातार आ रही है। लिहाजा इस पर सुधार लावें और मरीजों के साथ एक परिवार की तरह बात करें।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

जीवन दीप समिति के इस बैठक में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अधिवक्ता महेश यादव, जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजू साहू, किशोर साहू, जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, सोमनाथ पटेल, संजीव साहू, कुलेश्वर साहू, लफंद के सरपंच नेहरू साहू, मनीष साहू, अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ सहित गणमान्य नागरिक व पत्रकार मौजूद थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story