राजिम में धूमधाम से मनाया गया हरेली त्यौहार : विधायक साहू ने पीएम आवास का किया उद्घाटन, लाभार्थियों को बांटे गए पूर्णता प्रमाण पत्र

MLA Rohit Sahu inaugurating PM House
X
पीएम आवास का उद्घाटन करते विधायक रोहित साहू
राजिम में हरेली का त्यौहार धूमधाम से और उत्साह के साथ मनाया गया। विधायक रोहित साहू ने कहा कि, हमारी परम्परा और संस्कृति में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है। यह छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार भी है। 

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम में हरेली का त्यौहार धूमधाम से और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हरेली उत्सव एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरी में की गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू शामिल हुए और कृषि उपकरणों की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।

MLA Rohit Sahu driving a cart
गेड़ी चलाते विधायक रोहित साहू

सभी अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही के निर्मित मकान का फीता काटकर लोकार्पण तथा वृक्षारोपण भी किया। उपस्थित ग्रामीणों को हरेली की बधाई देते हुए मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू ने कहा कि, हमारी परम्परा और संस्कृति में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है। यह छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार भी है। हमारे ग्रामीण अंचल में यह त्यौहार परम्परागत रूप से उत्साह के साथ मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा राज्य और केंद्र की अनेक योजनाओं का नाम गिनाते हुए सभी को योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया।

पूर्व सांसद बोले- कांग्रेस ने विकास को किया अवरुद्ध

MLA Rohit Sahu giving certificate of PM housing
पीएम आवास का प्रमाण पत्र देते विधायक रोहित साहू

पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि, इसी ग्राम पंचायत में पंच के रूप में मेरी राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई थी। आप सबके आशीर्वाद से मुझे विधायक और सांसद बनने का अवसर प्राप्त हुआ। पिछली कांग्रेस सरकार ने विकास को अवरुद्ध करने का कार्य किया लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है। सभी अतिथियों ने परम्परागत रूप से गेड़ी चढ़कर उत्सव का आनंद लिया और लाभार्थियों को पूर्णता प्रमाण पत्र का वितरण किया।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story