प्राधिकृत अध्यक्षों की बैठक : सोसायटियों को वर्ष 2023-24 की कमीशन राशि देने की मांग समेत कई विषयों पर हुई चर्चा 

Meeting of authorised presidents of co-operative societies
X
सहकारी सोसायटियों के प्राधिकृत अध्यक्षों की बैठक
राजिम विधानसभा क्षेत्र के सहकारी सोसायटियों के प्राधिकृत अध्यक्षों की बैठक बुधवार को पांडुका रेस्ट हाउस में हुई। जिसमें धान के उठाव और भुगतान को लेकर चर्चा की गई।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम विधानसभा क्षेत्र के सहकारी सोसायटियों के प्राधिकृत अध्यक्षों की बैठक बुधवार को पांडुका रेस्ट हाउस में हुई। जिसमें संघ के महाअध्यक्ष जितेन्द्र- राजू सोनकर की अध्यक्षता और जिला पंचायत के पूर्व सदस्य भाजपा नेता चन्द्रशेखर साहू की मौजूदगी में हुई। बैठक के दौरान अध्यक्षों ने बारी- बारी से अपनी बात रखी। प्रमुख रूप से फोकस सही समय में धान के उठाव होने की बात सामने आई।

बताया गया कि फरवरी तक के सुखत की जवाबदारी सोसायटी की होती है। लेकिन फरवरी के बाद यदि उठाव नही हुआ है तो इसकी जिम्मेदारी फेडरेशन की है। लेकिन, इस बार इसकी भी जवाबदारी सोसायटियों के ऊपर डाली जा रही है, जबकि ऐसा नही होना चाहिए। इससे हर सोसायटियों के ऊपर सुखत का बोझ बढ़ जाएगा और शॉर्टेज की जिम्मेदारी सोसायटी की होगी। इसका पुरजोर विरोध बैठक के दौरान उभरकर सामने आया है। ठीक इसी तरह खाद का टेंडर दूसरे जिले के लोगो को मिल जाता है इससे गरियाबंद जिले के लोगो को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अतएव टेंडर का काम गरियाबंद जिले को ही मिले।

कमीशन राशि देने की मांग

चर्चा के दौरान जिले के सभी सोसायटियों को वर्ष 2023-24 की कमीशन राशि प्राप्त नही हुआ है, जिसे शीघ्र जारी किए जाने की मांग अध्यक्षों ने की है। बैठक के बाद सोसायटी के महाअध्यक्ष जितेंद्र सोनकर ने कहा कि इन सभी समस्याओं और मांगो को लेकर जिले से एक प्रतिनिधिमंडल सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से मिलने जाएंगे और अपनी सारी परेशानियो एवं समस्याओं को सामने रखेंगे। यह बैठक विधानसभा स्तर का हुआ। आने वाले समय में इसे जिला स्तर पर किए जाने की बात तय हुई।

ये नेता और लोग रहे उपस्थित

बैठक में महाअध्यक्ष जितेंद्र सोनकर, भाजपा नेता जिला पंचायत के पूर्व सदस्य चंद्रशेखर साहू के अलावा संघ के उपाध्यक्ष वेषनारायण ठाकुर, महेश साहू, ईश्वर साहू, सुरेश दीवान, ललित साहू, लिकम साहू, ओमप्रकाश साहू, चेमन धीवर, बाबुलाल साहू, लीलाराम साहू, चतुर साहू सहित विभिन्न सोसायटियों के अध्यक्ष मौजूद थे। प्रारंभ में सारे अध्यक्षों ने होली पर्व की बधाई देते हुए एक दूसरे के ऊपर गुलाल लगाकर शुभकामना दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story