रायपुर की युक्तामुखी ने PM मोदी से पूछे सवाल : टारगेट अचीव करने समेत पूछे कई प्रश्न, प्रधानमंत्री ने दिए जवाब

Student Yuktamukhi Sahu asking a question to PM Narendra Modi
X
पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछती छात्रा युक्तामुखी साहू
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मायाराम सुरजन स्कूल की छात्रा युक्तामुखी साहू ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया। जिसका जवाब पीएम मोदी ने उन्हें दिया। 

रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ में स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स से बातचीत की। जहां छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मायाराम सुरजन स्कूल की छात्रा युक्तामुखी साहू ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया।

छात्रा युक्तामुखी ने प्रधानमंत्री से पूछा कि, हम छोटी- छोटी जीत से खुश कैसे रहें? मैं हर चीज में ज्यादा नेगेटिव हो जाती हूं। इस पर PM मोदी ने युक्तामुखी से पूछा कि, आप खुद सोचती हैं कि चीजें नेगेटिव हैं, या कोई और आपको ऐसा महसूस कराता है? इसके जवाब में युक्तामुखी ने बताया कि, मैं 10वीं में 95% की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन 93% आया जिसके बाद मैं बहुत डिप्रेस्ड हो गई थी।

टारगेट ऐसा बनाएं, जो पहुंच में हो लेकिन पकड़ में ना हो- PM

जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि, मैं तो इसे सक्सेस मानता हूं, टारगेट ऐसा बनाएं, जो पहुंच में हो लेकिन पकड़ में ना हो... पहले तो मैं आपको बधाई देता हूं कि, आपने अपनी ताकत से 2 पाइंट ज्यादा का टारगेट रखा, ये बुरा नहीं है और देखिए अगली बार अगर आप 97 का टारगेट रखेंगी तो 95 जरूर ले आएंगी।आप पर गर्व इस बात का है कि आपने 95 टारगेट रखा, आपने 97 का नहीं रखा, आपने 99 का नहीं रखा, आपने 100 का नहीं रखा। 95 की रखा क्या आपको अपने पीछे भरोसा था, एक ही चीज को आप अगल तरीके से देख सकते हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई चर्चा

परीक्षा पर चर्चा के दौरान चैप्टर 13 रियलाइज योर पोटेंशियल, अचिविंग टारगेट में युक्तामुखी ने पूछे। हर बार से इस बार परीक्षा पर चर्चा अलग रही। मंच पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने के बजाय छात्रों से खुले माहौल में चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले तनाव और डर को कम करने के लिए आठवीं बार परीक्षा पे चर्चा की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story