बीजापुर में शहीद हुआ रायपुर का लाल : STF जवान भारत साहू के 3 छोटे-छोटे बच्चे, असमंजस में परिजन- उन्हें बताएं कैसे

STF Jawan Bharat Sahu Father
X
शहीद भारत साहू के पिता
शहीद राजधानी रायपुर के मोवा इलाके में रहने वाले भारत साहू हैं। पत्नी सदमे में है और बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मां पूछती रही...ऐसा क्यों हुआ।

रायपुर- प्रदेशवासियों की सुरक्षा के लिए हमारे जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में तैनात रहते हैं। कई बार मुठभेड़ में शहीद हो जाते हैं या फिर आईईडी ब्लास्ट की चपेट में जाते हैं। हाल ही में ऐसा बीजापुर में हुआ है, जहां पर नक्सलियों ने आईईडी बम रखा था। इसकी की चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए और 4 घायलों का इलाज चल रहा है। इनमें से एक शहीद राजधानी रायपुर के मोवा इलाके में रहने वाले भारत साहू हैं। जिनके घर पर मातम पसरा हुआ है, पत्नी सदमे में है और बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इधर, परिवार हर मिनट ये सोच रहा है कि, बच्चों को कैसे बताया जाए।

saheed ghar

बूढ़ी मां पूछती रही...ऐसा क्यों हुआ

जब इस बात की खबर शहीद भारत की मां को लगी तो उसने सिर्फ इतना कहा...ऐसा हमारे साथ क्यों हुआ ? वहीं बहन ने भगवान से पूछा कि, मेरे भाई को क्यों लेकर गए। शहीद के घर की हर एक महिला चाहे वो मां, बेटी या बहन हो...अपनी इन नम आंखों से बहुत कुछ बयां करती हुई दिखाई दे रही हैं। जब किसी का बेटा जाता है तो इसका दर्द सिर्फ वो परिवार जानता है, जिसके साथ ऐसा हुआ हो।

shaeed 1

शहीद भारत के 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं

जानकारी के मुताबिक, शहीद भारत का 2 साल का बेटा है ओर दो बेटियां भी हैं। एक पांचवी में पढ़ती है और दूसरी तीसरी में पढ़ती है। इन बच्चों को अपने पिता के शहीने होने की बात परिवार वाले नहीं बता पा रहे हैं। लेकिन बच्चों की खामोशी बहुत कुछ कह रही है।

कितने दिन पहले हुई थी बातचीत

परिवार वालों का कहना है कि, शहीद भारत साहू से उनकी बात 2 दिन पहले ही हुई थी। लेकिन तब किसी को यह नहीं पता था कि, वो इस तरह सभी को छोड़कर चला जाएगा। साथ ही कहा कि, 1 जुलाई को ही छुट्टी खत्म हुई थी। इसके बाद वो घर से ड्यूटी के लिए गया हुआ था। लेकिन वापस लौटकर नहीं आया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story