नए साल के जश्न पर हो जाएं सावधान : पुलिस ने जारी किया- डीजे लॉकअप, SSP बोले- बख्शे नहीं जाएंगे ड्रिंक एन्ड ड्राइव करने वाले

new Years Eve party
X
नए साल की पार्टी
राजधानी रायपुर में नए साल के जश्न में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना फैले इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। SSP लाल उमेद सिंह ने कहा कि, शहर भर में 30 से ज्यादा चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नया साल धूमधाम से मनाया जाएगा। नए साल के जश्न में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना फैले इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। मंगलवार को दिन ढलते ही लोग न्यू इयर के जश्न में डूब जाएंगे। नए साल के जश्न की आड़ में हुड़दंग, न्यूसेंस करने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए पुलिस ने तगड़ा इंतजाम किया है। SSP लाल उमेद सिंह ने भी पुलिसिया प्रबंध की जानकारी दी है।

पुलिस ने ट्वीट कर डीजे लॉकअप की दी जानकारी

नए साल के जश्न पर पुलिस ने खास पोस्टर जारी किया है। जिसमें 31 दिसंबर का जिक्र करते हुए पोस्टर में लिखा है कि, DJ Lockup Night ‘जहां धड़कनें गर्म हैं, लेकिन बार ठंडे हैं’। पुलिस ने DJ Lockup, DJ Breathalyzer, MC Seatbealt & DJ No-Drunk-Driving, DJ Sober Rider Feat The Safe Sqaud का इंतजाम किया गया है। ड्रेस कोड में पुलिस ने लिखा है कि, हेलमेट, सीटबेल्ट और सही निर्णय।

SSP लाल उमेद सिंह ने दी जानकारी

SSP लाल उमेद सिंह ने कहा कि, शहर भर में 30 से ज्यादा चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए हैं और 70 से ज्यादा पेट्रोलिंग टीम गस्त करेगी। वहीं 600 से अधिक पुलिसकर्मी शहर में तैनात रहेंगे। गुंडा- बदमाश और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story