एक्शन में रायपुर पुलिस : बदमाशों का लगाया क्राइम ब्रांच में मेला, मुर्गा बनाकर स्कूली बच्चों की तरह हाथ आगे कराकर मारा

Police beating with belt after making them extend their hands
X
हाथ आगे करवाकर पट्टे से पीट रही पुलिस
राजधानी रायपुर में बदमाशों को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है। सोमवार को पुलिस ने बदमाशों को उठाकर क्राइम ब्रांच परिसर में मुर्गा बनाकर और उठक- बैठक करवाकर उन्हें कठोर समझाइश दी। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है। सोमवार को पुलिस ने बदमाशों को उठाकर क्राइम ब्रांच परिसर लेकर आई। जहां पुलिस ने सैकड़ों बदमाशों की क्लास लगाकर उन्हें समझाइश दी। सैकड़ों निगरानीशुदा बदमाशों को मुर्गा बनाकर और उठक- बैठक करवाकर उन्हें कठोर समझाइश दी। वहीं सोशल मीडिया पर चाकू तलवार के साथ वीडियो डालने वालों को भी शख्त चेतावनी दी गई है।

सोशल मिडिया में वीडियो डालकर फैलातें हैं दहशत

आए दिन इन बदमाशों के नए कारनामे देखने को मिल जाते हैं। बीते दिनों इन बदमाशों का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें बदमाश गोगांव इलाके में सड़क पर खड़े होकर तलवार से केक काटते हुए दिखाई दे रहे थे। वहीं पिछले महीने रायपुर में 24 घंटे के भीतर ही तीन लोगों का मर्डर हुआ था। ताजा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का था। जहां पर आपसी विवाद के बाद युवक ने अपने ही साथी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं हत्या के बाद वह अपने दोस्त के लाश के पास ही बैठा रहा।

इसे भी पढ़ें... एक्शन में रायपुर का 'लाल' : एसपी ने शहरभर के गुंडों की निकाली हेकड़ी, क्राइम ब्रांच के बाहर बनाया मुर्गा

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, कर दिया मर्डर

विनायक सिटी में मजदूरी करने वाले संतोष कुमार और नोहर मानिकपुरी साथ में ही रहते थे। मंगलवार रात दोनों ने खाना खाने के बाद साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई थी। इस दौरान संतोष ने नोहर पर तंज कसते हुए कहा कि कमाई के कुछ पैसे घर भी भेज दिया कर ये बात नोहर को चुभ गई। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई थी। इस बीच नोहर ने संतोष पर पास ही पड़े फावड़े से सिर पर कई वार कर दिया था।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story