पीएम आवास योजना स्वीकृत : सीएम साय ने पीएम मोदी का जताया आभार, बोले- कांग्रेस ने 18 लाख लोगों का हक छीना 

CM Vishnudev Sai talking to the media
X
मिडिया से बातचीत करते सीएम विष्णुदेव साय
भारत सरकार द्वारा पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 8 लाख 46 हजार आवास की स्वीकृति दे दी है। जिसको लेकर सीएम विष्णुदेव ने कहा कि, पिछली कांग्रेस सरकार ने PM आवास को रोककर रखा था।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 8,46,931 आवासों की स्वीकृति मिल गई है। जिसको लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रेस वार्ता में कहा कि, प्रदेश के लोगों के लिए आज खुशी का दिन है। पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार ने PM आवास को रोककर रखा था। उसे आज स्वीकृति मिल गई है।

सीएम श्री साय ने कहा कि, प्रदेश के लोगों के लिए आज खुशी का दिन है। पिछले पांच साल कांग्रेस सरकार ने PM आवास को रोककर रखा था। जिसमें 18 लाख लोग PM आवास से वंचित हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसका श्रेय न मिले इसलिए 18 लाख लोगों का हक छिना गया था। पीएम मोदी ने चुनाव में वादा किया था कि, पहला सीएम जो भी बनेगा वह पीएम आवास की घोषणा करेगा। जिसके बाद हमारी सरकार ने पहली ही कैबिनेट बैठक में स्वीकृति दे दी थी।

प्रधानमंत्री आवास के लिए सीएम ने जताया आभार

उन्होंने आगे कहा कि, नए वित्तीय वर्ष में 8 लाख 46 हजार आवास की स्वीकृति मिली है। प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति के लिए मैं पीएम मोदी को आभार व्यक्त करता हूं। पिछली कांग्रेस सरकार में 47 हजार आवास की स्वीकृति दे दी गई थी। पहली किस्त भी इन परिवारों को जारी की गई थी। सरकार इन परिवारों को भी दूसरी किस्त देने जा रही है। किसी परिवार के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा और नीयद नेल्लानार के तहत पीड़ित परिवारों को पीएम आवास हम देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story