वोटिंग के बीच राजधानी में बड़ी डकैती : पॉश कालोनी में घरवालों को बंधक बनाकर 50 लाख लूटकर फरार

Police outside the house
X
घर के बाहर मौजूद पुलिस
निकाय चुनाव के बीच अनुपम नगर में चार नकाबपोशो ने 50 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों ने पहले परिवार को बनाया और फिर जबरदस्ती पैसे लूटकर रफूचक्कर हो गए। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसलें इस कदर बुलंद हैं कि, वे दिन- दहाड़े बड़ी से बड़ी से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। निकाय चुनाव के बीच अनुपम नगर में चार नकाबपोशो ने 50 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों ने पहले परिवार को बनाया और फिर जबरदस्ती पैसे लूटकर रफूचक्कर हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला- अधिकारी पहुंचे। यह मकान प्रेमा वेलु का है, घटना के वक्त घर में प्रेमा, रजनी और मनहरान वेलु थे।

बदमाशों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं पुलिस शहर में नाकेबंदी कर जांच में जुट गई है। अनुपम नगर राजधानी के सघन इलाके में आती है, जिस घर में डकैती हुई वो मकान प्रेमा वेलु का है। जहां से डकैत नगदी 50 लाख लेकर भागे। डकैती के वक्त घर में प्रेमा,रजनी और मनहरान वेलु थे, सभी को बदमाशों ने बंधक बना लिया है। चार नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, पीड़ित परिवार ने 50 लाख रुपये की जमीन बिक्री की थी। जिसका पैसा घर में रखा हुआ था। अचानक चार बदमाश इनके घर में आये, जिसमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल थे। उन्होंने पिस्टल दिखाकर इन्हे बंधक बनाया और पैसे लेकर फरार हो गए। पूछताछ जारी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story